Chhattisgarh News in Hindi: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में दो दंतैल हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां शनिवार की रात दो दंतैल हाथियों के घुस जाने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी.
दंतैल हाथियों के आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के एकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में स्थित कोरिया कॉलरी के वार्ड क्रमांक 8 के पोखरी दफाई छठ घाट पर दो दंतैल हाथियों के आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यह घटना शाम के समय हुई. दरअसल, शनिवार की शाम अंधेरे में पोखरी दफाई छठ घाट पर दो दंतैल हाथी आ गए, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना गया.
दंतैल हाथी को देखने के लिए लगा लोगों का जमावड़ा
स्थानीय लोग हाथी को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद दंतैल हाथी छठ घाट की ओर रुख करते हुए पास के गहरे तालाब में चले गए. इस दृश्य को देखने के लिए वहां लोगों का जमावड़ा लग गया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद दोनों विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी और तालाब से हाथियों को बाहर निकालने में जुट गई.
वन विभाग की टीम लोगों से सतर्क रहने की अपील की
हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी पास की नर्सरी में चले गए और वहां से जंगल की ओर रवाना हो गए. फिलहाल वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को ऐसे जानवरों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़े: खेल से खिलवाड़! विवादों में राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, कीड़े का खाना परोसने का आरोप