CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के हर मजरा-टोला को विद्युतीकरण से जोड़ने और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की धारा प्रवाहित करने के लिए संकल्पबद्ध है. तिमेनार में विद्युतीकरण के साथ-साथ सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Village Gets Electricity For The First Time After Independence | Chhattisgarh: आजादी के 77 साल बाद यहां पहुंची पहली बार बिजली

CG News Good Governance: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले के अति सुदूर गांव तिमेनार में मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के तहत आजादी के 77 वर्षों बाद पहली बार बिजली पहुंची. सरकार ने इस बारे में कहा है कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि माओवादी आतंक के अंधियारे को चीरकर विकास, अमन और शांति के नए सबेरे की ओर कदम बढ़ाने का प्रतीक है. तिमेनार में अब भय की जगह उजाला और आतंक की जगह उम्मीद ने ले ली है. गांव के 53 घरों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है, जिससे पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है.

Advertisement

दूर हो रहा भय और असुरक्षा

भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेचापाल के आश्रित गांव तिमेनार के निवासियों ने पीढ़ियों तक बिजली की रोशनी नहीं देखी थी. अब, जब शासन-प्रशासन ने इन दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंच बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना शुरू किया है, तो ग्रामीणों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना साकार हो रहा है.

Advertisement

Astrology: ज्योतिष ने बताया कैसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल, किस राशि को क्या कुछ मिलेगा? जानिए यहां

ग्रामीणों की जुबानी सुनिए कहानी

गांव के निवासी मशराम, पंडरु कुंजाम, मंगली और प्रमिला वेको ने बताया कि गांव में पहली बार बिजली पहुंची है, अब रात के अंधेरे से डर नहीं लगता. जंगली जानवरों, सांप-बिच्छू के भय से भी मुक्ति मिली है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई आसान हो गई है, और अब हम भी विकास की दौड़ में शामिल हो रहे हैं."

Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि अब न केवल आतंक और भय का माहौल समाप्त हो रहा है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता भी सुधर रही है.

Hanuman Mandir: चमत्कारी जाम सांवली के हनुमान मंदिर में आज पूजा करेंगे CM मोहन यादव

सीएम साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जहां कल तक नक्सली आतंक का साया था, वहां आज विकास की किरणें फैल रही हैं. यह परिवर्तन ही असली जीत है. तिमेनार में हुआ विद्युतीकरण बस्तर के दूरस्थ अंचलों में सुशासन और विकास के नए युग की शुरुआत का संकेत है. अब यह क्षेत्र माओवाद के डर से मुक्त होकर समृद्धि और उजाले की ओर अग्रसर हो रहा है.

तिमेनार अब सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि बस्तर के बदलाव की जीवंत मिसाल बन गया है. जहाँ कभी अंधकार और आतंक का बोलबाला था, वहीं अब बिजली की रोशनी, बच्चों की मुस्कान और विकास की रफ्तार है.

यह परिवर्तन केवल एक योजना की सफलता नहीं, बल्कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता, प्रशासन की सक्रियता और जनता के विश्वास का प्रतिफल है. तिमेनार में सुशासन से हो रहे बदलाव की यह यात्रा बताती है कि जब इरादे मजबूत हों और नीति जन-केंद्रित हो, तो कोई भी दुर्गमता विकास के रास्ते में बाधा नहीं बन सकती.

यह भी पढ़ें : MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल