Election Result: 11 सीट वाले छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुईं तीन महिलाएं, जानें- किसने कहां से मारी बाजी

Chhattisgarh election 2024 Results: लोकसभा के लिए निर्वाचित 11 सांसदों में से तीन महिलाएं हैं, जिनमें दो भाजपा से और एक कांग्रेस से है. भाजपा और कांग्रेस ने इस बार तीन-तीन महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारी थीं. भाजपा की दो महिला उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी और कमलेश जांगड़े ने चुनाव में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत अपनी सीट बचाने में सफल रहीं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lok sabha Election results 2024: छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित 11 सदस्यों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.  2019 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में भी तीन महिलाओं ने जीत हासिल की है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लोकसभा की 11 सीट में से 10 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस (Congress) केवल एक सीट हासिल करने में सफल रही, जबकि 2019 में पार्टी ने दो सीट पर जीत हासिल की थी.

लोकसभा के लिए निर्वाचित 11 सांसदों में से तीन महिलाएं हैं, जिनमें दो भाजपा से और एक कांग्रेस से है. भाजपा और कांग्रेस ने इस बार तीन-तीन महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारी थीं. भाजपा की दो महिला उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी और कमलेश जांगड़े ने चुनाव में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत अपनी सीट बचाने में सफल रहीं.

इन तीन महिला उम्मीदवारों को मिली हार

भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडेय (कोरबा) और कांग्रेस की उम्मीदवार शशि सिंह (सरगुजा) और डॉक्टर मेनका देवी सिंह (रायगढ़) को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

ये तीन हिला प्रत्याशी को मिली जीत

पूर्व विधायक चौधरी ने महासमुंद सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को 1,45,456 मतों के अंतर से हराया. चौधरी को 7,03,659 वोट मिले, जबकि साहू को 5,58,203 मत प्राप्त हुए. इसी तरह, जांगड़े ने जांजगीर-चांपा (एससी) सीट पर कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया को हराया, जो अनुसूचित जाति समुदाय के प्रभावशाली नेता और पूर्व मंत्री हैं. जांगड़े को 6,78,199 वोट और डहरिया को 6,18,199 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के डॉ. रोहित डहरिया 48,501 वोटों के साथ जांजगीर-चांपा में तीसरे स्थान पर रहे. एक अन्य आदिवासी-आरक्षित रायगढ़ सीट पर, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मेनका देवी सिंह को भाजपा के राधेश्याम राठिया के हाथों 2,40,391 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मेनका सारंगढ़ के पूर्ववर्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Election Result: MP में भाजपा के क्लीन स्वीप पर शिवराज ने सीएम यादव को इस अंदाज में दी बधाई

Advertisement

2019 में भी जीती थीं तीन महिला

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की रेणुका सिंह (सरगुजा-एसटी) और गोमती साय (रायगढ़-एसटी) और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत (कोरबा) तीन महिला विजयी हुईं थीं. पिछले साल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 19 महिलाएं निर्वाचित हुईं. इनमें से 11 कांग्रेस से और आठ भाजपा से हैं.

ये भी पढ़ें- India Alliance Meeting: दिल्ली में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता, मंथन के बाद सरकार बनाने पर दिया चौंकाने वाला बयान