'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यशाला संपन्न, अजय जम्वाल ने कहा - देश में एकता के भाव को और सुदृढ़ करने के लिए पहला प्रयोग

Ek Bharat Shreshtha Bharat Program: रायपुर में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यशाला में भाजपा के संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने इसे देश की एकता के लिए बहुत जरूरी बताया. साथ ही, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि सभी प्रदेश के वैभव और गौरव को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Raipur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में खास 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसके समापन के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल (Ajay Jamwal) ने कहा है कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' देश में एकता के भाव और सुदृढ़ करने के लिए पहला प्रयोग है, जिसकी संकल्पना पीएम मोदी ने दी. जम्वाल ने इस संकल्पना को धरातल पर सार्थक परिणाम तक पहुंचाने और 'राष्ट्र प्रथम' के ध्येय वाक्य का स्मरण रखते हुए देश की सर्वतोमुखी प्रगति में प्राण-प्रण से जुटने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.

पवन साय ने दिया आवश्यक मार्गदर्शन

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत को लेकर जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन दिया. साय ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम के लिए टीम बनाकर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि हमें सभी प्रदेश के वैभव और गौरव को बढ़ावा देना है. यज्ञ का लाभ प्रकृति के साथ-साथ सभी जीवों को मिलता है, उसी तरह गौरवशाली इतिहास को जोड़कर आगे बढ़ाना है और इस देश को हमें आत्म निर्भर बनाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर बरसे शिवराज,  ट्रैक्टर से विदिशा संसदीय क्षेत्र पहुंचे कृषि मंत्री

Advertisement

भाजपा प्रदेश महामंत्री और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास्तव ने शुरुआत में प्रस्तावना रखते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की रूपरेखा की तैयारी की जानकारी ली और आगामी कार्य को लेकर चर्चा की है. यह कार्यक्रम अनेकता में एकता की भावना को बल देता है. श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना रखी कि एक भारत श्रेष्ठ भारत होना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कैलाश विजयवर्गीय ने कह दिया 'हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद'! अपने ताजा बयान से फिर विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री