सीजीएमएससी घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, प्रमुख आरोपियों की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मेडिकल उपकरण और रीजेंट की सप्लाई में बड़ा घोटाला सामने आया था. इस संबंध में ईडी ने 30 और 31 जुलाई को आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. अब आरोपियों से जुड़ी 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ED Raid in CGMSC Scam Case: छत्तीसगढ़ में कथित मेडिकल घोटाला (Medical Scam) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने मेडिकल घोटाला मामले में मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा और उनसे जुड़े लोगों और अन्य आरोपियों की करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच करने का दावा किया है. ईडी की ओर से मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की गई. ED ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी से जुड़े इनपुट मिले हैं. पीएमएलए एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि बीते 30 और 31 जुलाई को मामले के मुख्य आरोपी मोक्षित कारपोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्यों और उनकी व्यावसायिक संस्थानों और छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल से जुड़े अधिकारियों व अन्य सहयोगियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर घोटाले से जुड़े दस्तावेज व अन्य जानकारियां मिलने की बात कही गई थी.

650 करोड़ रुपये का घोटाला का है आरोप

ईडी का दावा है की तलाशी के दौरान, जो अहम दस्तावेज मिले थे, उसके अलावा बैंक खातों में जमा राशि, डीमैट खातों में रखे शेयर और वाहनों के रूप में कुल 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विभिन्न दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और संपत्तियां जब्त की गई. दरअसल, बीते 30 बाई 31 जुलाई को हुई कार्रवाई के बाद चर्चा थी कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल उपकरण, रीजेंट खरीदी में पिछली सरकार के दौरान करीब 650 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- ATM से क्या बंद हो जाएगी ₹500 रुपये के नोटों की सप्लाई? जानिए मोदी सरकार ने क्या दिया जवाब

बता दें कि इस मामले में राज्य सरकार की ईओडब्ल्यू और एसीबी विंग ने पहले ही छापामार कार्रवाई की थी. इस मामले में मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) से जुड़े अन्य लोगों के यहां भी करवाई  होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस मामले में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी भी की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोई साइकिल से, तो कोई पैदल पहुंचा कलेक्ट्रेट, पूरे Rewa संभाग में अफसरों ने कार का किया त्याग, जानें क्यों?

Topics mentioned in this article