गरियाबंद में ED एक्शन ! शराब और चावल कारोबारियों पर पड़ा छापा, संदिग्ध लेनदेन की जांच शुरू

ED Raid in Gariyaband : सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद आगे कई भी बड़े खुलासों हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गरियाबंद में ED एक्शन ! शराब और चावल कारोबारियों पर पड़ा छापा, संदिग्ध लेनदेन की जांच शुरू

Chhattisgarh News in Hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने चावल और शराब कारोबार से जुड़े मामलों में गरियाबंद जिले के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 6 बजे शुरू हुई... जिसके बाद हड़कंप मच गया. बता दें कि ED की टीम करीब 10 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची. छापेमारी मैनपुर, बाजार चौक और एक अन्य स्थान पर हुई. पहला छापा मैनपुर में इकबाल मेमन के घर पर मारा गया. इकबाल, रायपुर शराब सिंडिकेट मामले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. अनवर ढेबर पहले से ही ED की जांच के घेरे में हैं. ED ने इकबाल के घर से दस्तावेजों और बैंक खातों की गहन जांच शुरू कर दी है.

चावल कारोबारी पर शिकंजा

दूसरा छापा गरियाबंद के चावल कारोबारी हासन रजा मेमन के ठिकाने पर मारा गया. हासन हाल ही में चावल कारोबार में तेजी से उभरे हैं. उनके बैंक खाते में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आई है. हासन का नाम रायपुर के चावल कारोबारी रफीक मेमन से भी जुड़ रहा है. बता दें कि रफीक के घर पर भी ED ने छापा मारा है.

Advertisement

बाजार चौक पर निशाने पर

जानकारी के मुताबिक, तीसरी छापेमारी गरियाबंद के बाजार चौक स्थित एक अन्य ठिकाने पर हुई. यहां अनवर ढेबर के एक और रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है. ED ने इस ठिकाने पर आर्थिक लेनदेन और दस्तावेजों की भी पड़ताल शुरू की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

शराब और चावल सिंडिकेट पर बड़ा एक्शन

गौरतलब है कि ED की ये कार्रवाई शराब और चावल कारोबार में चल रहे बड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद आगे कई भी बड़े खुलासों हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ED की टीम फिलहाल दस्तावेजों और आर्थिक लेनदेन से जुड़े सबूत खंगाल रही है. शराब और चावल सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article