जानें तमन्ना भाटिया से कैसे जुड़े महादेव सट्टा के तार ? ED ने गुवाहटी में की पूछताछ 

महादेव सट्टा ऐप्प मामले में बॉलीवुड के कई सितारों का नाम सामने आ चुका है. अब ED ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से पूछताछ की है. ये पूछताछ तमन्ना से गुवाहटी में की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महादेव सट्टा मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से की पूछताछ

Mahadev Satta App : महादेव सट्टा मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. ताजा जानकारी के अनुसार ED ने गुरुवार को साउथ और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डांसर तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार तमन्ना भाटिया से पूछताछ का यह सिलसिला जारी है. गुवाहाटी के दफ्तर में ED के अधिकारी सवाल कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महादेव बैटिंग के सब्सिडरी एप Fair Play App पर IPL के मैच को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया है. Fair Play ने IPL के मैचों को अवैध तरीके से दिखाया, जिससे Viacom को एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ था. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सब्सिडियरी ऐप के प्रमोशन के मामले में तमन्ना भाटिया को समन भी जारी किया था.

कई बड़ी हस्तियों से भी हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले, ईडी ने सट्टा ऐप के विज्ञापनों में दिखाई दिए अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी. इसके अलावा, रैपर बादशाह को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया गया था लेकिन उन्होंने कुछ समय मांगा था. हाल ही में फिटनेस इन्फ्लुएंसर साहिल खान को भी हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

तमन्ना का नाम किस वजह से आया ? 

बता दें कि वायकॉम (Viacom) की शिकायत पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वायकॉम ने आरोप लगाया था कि फेयर प्ले ऐप पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अवैध स्ट्रीमिंग के चलते वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ था. मामले की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दरअसल, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन किया था. साइबर सेल इसी मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

होटल में छुपा लॉरेंस का शूटर हुआ अरेस्ट, सलमान खान के घर इसी ने की थी फायरिंग

6000 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला 

साइबर सेल तमन्ना भाटिया से यह जानना चाहती है कि फेयर प्ले ऐप के प्रमोशन के लिए उनसे किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितना भुगतान किया गया. फिलहाल, इस मामले में ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है. ED के मुताबिक, महादेव सट्टा एप के जरिए करीब 6000 करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी की गई है. मामले में अब तक कई नामी-गिरामी चेहरों का नाम सामने आया है. वहीं, कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज

Topics mentioned in this article