Good Job: सफाई भी कमाई भी! बलौदा बाजार में ये महिलाएं पर्यावरण को बचाने के साथ ही कर रही हैं मोटी आमदनी

Environment News: जिला पंचायत की सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कसडोल के देवरीकला ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट संचालित हो रही है. जिसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baloda Bazar News: सफाई भी कमाई भी!

Environment News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastics) जैसे कचरे को न केवल साफ सफाई का हिस्सा मान रही है, बल्कि उसे आय के स्रोत में भी बदल रही हैं. जिले की देवरीकला गांव में स्व सहायता समूह की महिलाएं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल कर रही हैं. इस नवाचार के तहत अब तक देवरीकला यूनिट से 7 क्विंटल 25 किलो पॉलिथीन का प्रसंस्करण कर प्लास्टिक का बंडल बनाकर सीमेंट कंपनी को 3,800 रुपये में बेचा गया, जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ भी हुआ.

अधिकारियों का क्या कहना है?

प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने की दिशा में बलौदा बाजार भाटापारा जिले में एक विशेष पहल की गई है. जिला पंचायत की सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कसडोल के देवरीकला ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट संचालित हो रही है. जिसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं.

Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की अनोखी पहल में स्व सहायता समूह की महिलाओं का विकासखंड में चार क्लस्टर बनाए गए हैं, जहां से समूह की महिलाएं घर-घर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करती हैं और उसे यूनिट तक पहुंचाती हैं. इससे न केवल महिलाएं पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभा रही हैं, बल्कि सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण उनके लिए आमदनी का जरिया भी बन गया है.

विकासखंड में चार क्लस्टर बनाए गए हैं. इन क्लस्टरों से संबंधित समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा करती हैं और उसे यूनिट तक लाती हैं. प्लास्टिक वेस्ट यूनिट में कार्यरत स्वच्छता समूह की महिलाएं प्लास्टिक की सफाई कर उसे क्रॉस या बेलिंग मशीन में पंच करके रीसाइकलिंग योग्य बनाती हैं. वहीं तैयार मंडलों को अनुबंधित सीमेंट कंपनी को बेचा जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Environment: गौसेवा से जलवायु सेवा; जबलपुर की गौशालाओं में इस प्रोजेक्ट से मीथेन उत्सर्जन में 18% तक की कमी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Rules: अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2025 : 27 जून से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा; यहां जानिए महत्व और पौराणिक मान्यताएं

यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और राज की मां का आमना-सामना; सोनम को लेकर खुले कई 'राज', जानिए यहां