दुर्ग में अजब चोरी: पहले भगवान के सामने हाथ जोड़े... फिर पार किया सामान, महिला ने मंदिर में की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Durg News: महिला पहले भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर श्रद्धा भाव से प्रणाम करती है. माथा टेकती है और दर्शन करती है. इसके बाद वह बिना मंदिर में रखे बर्तन, पूजा सामग्री और अन्य सामान को एक एक करके अपने झोले में डालती है. इसके बाद वो फिर भगवान के सामने माथा टेकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Theft Ganesh Temple Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भिलाई के मछली मार्केट क्षेत्र में स्थित गणेश मंदिर (Ganesh Temple) में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए हैं. इस दौरान एक पुरुष व्यक्ति मंदिर के बाहर खड़ा नजर आता है, जबकि एक महिला मंदिर के अंदर प्रवेश करती है.

महिला ने पहले श्रद्धा भाव से जोड़े हाथ, फिर की चोरी

महिला पहले भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर श्रद्धा भाव से प्रणाम करती है. माथा टेकती है और दर्शन करती है. इसके बाद वह बिना मंदिर में रखे बर्तन, पूजा सामग्री और अन्य सामान को एक एक करके अपने झोले में डालने लगती है. वह पूरी आराम से यह काम करती है.

चोरी के बाद फिर टेका माथा

सारा सामान अपने झोले में समेट लेने के बाद महिला दोबारा भगवान की देहरी पर माथा टेकती है, प्रणाम करती है और फिर वहां से आराम से निकल जाती है. यह सारी घटना महज कुछ ही मिनटों में घटित हो जाती है.

पूरी वारदात कैमरे में कैद

पंडित भोला महाराज ने बताया कि शाम 4 बजे मंदिर का पट खुला. हमलोग नहाने गए, इसी दौरानशाम 4:16 बजे मंदिर में चोरी हो गई. महाकाल की मुकुट, चांदी की कटोरी और अन्य सामान चोरी हो गई. यह चोरी महिला ने की, जबकि उसके साथ आए एक पुरुष बाहर खड़ा था. पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. उन्होंने आगे बताया कि मुकुट की कीमत लगभग 15000 रुपये थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न

ये भी पढ़ें: अपर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध: अनूपपुर में हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली, प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग

ये भी पढ़ें: Success Story: गरीबी से सफलता तक... पाई-पाई को मोहताज, मां ने पैसे उधार लेकर खेलने भेजा, बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, जानें प्रेरणादायक कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article