सूदखोर का कारनामा: 1.60 लाख के बदले 22 लाख चुकाने का बना रहा था दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग के पदमनाभपुर थाने का है. एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि थी कि उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे हरीश पारख नामक व्यक्ति से 1 लाख 60 हजार रुपये 10% ब्याज पर उधार लिए थे, जिसके बदले अब वह 22 लाख रुपये चुकाने का दबाव बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Soodkhor: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से सूद पर पैसे देकर अवैध रूप से अधिक रकम वसूल रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 11 चेक बुक, कई इकरारनामे और साहूकारी लाइसेंस भी जब्त किए हैं.  मामला दुर्ग के पदमनाभपुर थाने का है. एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि थी कि उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे हरीश पारख नामक व्यक्ति से 1 लाख 60 हजार रुपये 10% ब्याज पर उधार लिए थे, जिसके बदले अब वह 22 लाख रुपये चुकाने का दबाव बना रहा है.

दरअसल, पीड़ित की ओर से कुछ महीने तक किस्त नहीं चुकाने पर आरोपी हरीश पारख ने मूल राशि को दोगुना कर दिया और शिकायतकर्ता से मूलधन और ब्याज मिलाकर कुल 3 लाख रुपये वसूल लिए. जब इससे भी उसका लालची मन नहीं भरा, तो उसने पीड़ित से  11 चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए और अब उन चेकों के आधार पर 22 लाख रुपये की अवैध वसूली पर उतारू हो गया.

यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे 2026: ‘शुभम से शादी करवाओ मां दंतेश्वरी', दानपेटी में मिलीं टूटे दिल-लव मैरिज की 3 अर्जियां, यहां पढ़ें

अवैध वसूली के लिए आरोपी की ओर से मिलने वाली धमकियों और लगातार अवैध वसूली से परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी हरीश पारख को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दुर्ग के ASP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको अब अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत के आदेश के आधार पर उन्हें रिहा या जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे 2026 से पहले प्रेम की जीत: जंगल में ऐसे मिले दिल, बंदूक छोड़ थामी वरमाला, लव मैरिज में CM साय भी पहुंचे

Topics mentioned in this article