कार की डिग्गी में मिला 6 साल की बच्ची का शव, आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग  

Crime News: कन्या भोज के लिए गई 6 साल की एक बच्ची का शव कार की डिग्गी में मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Six year old Girl found car Trunk : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर है. यहां कार की डिग्गी में 6 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. उसके शरीर, चेहरे पर जले हुए और जख्म के निशान है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने कथित आरोपी की पिटाई की और उसके घर और गाड़ियों में आग लगा दी.  पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुट गई है. 

कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची 

दरअसल रविवार को इस इलाके में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची कन्या भोज के लिए गई थी. लेकिन वह अचानक लापता हो गई. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की.

Advertisement
देर शाम को एक युवक ने बताया कि कार की डिग्गी में बच्ची का शव है. कार खोलकर जब देखा तो दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया. बच्ची के चेहरे, गले और शरीर पर जलने के निशान थे. उसकी बॉडी पूरी अकड़ चुकी थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें "मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी..." मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो 

देर रात बिगड़ा माहौल 

प्राथमिक जांच के बाद पुलिसकर्मी रात लगभग 12:30 बजे तक घटनास्थल से रवाना हो चुके थे. इस दौरान, मौके पर पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपी के घर में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी. युवक की पिटाई कर दी. घटना में आरोपी के घर पर रखी बाइकें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. रात करीब 1:30 बजे हालात बिगड़ गए थे. पुलिस ने अब तक 4-5 संदेहियों को हिरासत में ले लिया है, बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इधर इलाके में हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतनी संवेदनशील घटना के बावजूद पुलिस ने घटनास्थल को खाली क्यों छोड़ा? क्या यह लापरवाही नहीं है?

Advertisement

ये भी पढ़ें Congress: बदले जा सकते हैं PCC चीफ ! कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्ष भी हटेंगे 

ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय

Advertisement

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

Topics mentioned in this article