दुर्ग: दो इंजीनियर भाइयों के किडनैपिंग का मामला निकला फर्जी, दोनों पर 80 लाख की ठगी का आरोप, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Durg Kidnapping Case: यूपी पुलिस का दावा है कि सुभाष और विष्णु शाह ने फर्जी नौकरी और वीजा के नाम पर दर्जनों लोगों से लगभग 80 लाख रुपये की ठगी की है. यह मामला एक बड़े ठगी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Durg Kidnapping Case: दुर्ग में दो भाइयों के किडनैपिंग का मामला फर्जी निकला है. यूपी पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार देर रात 9:30 बजे दुर्ग पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों भाइयों की गिरफ्तारी की सूचना डाली है. दरअसल, UP पुलिस ने 80 लाख के धोखाधड़ी मामले में दोनों इंजीनियर भाइयों को गिरफ्तार किया. हालांकि दोनों की किडनैपिंग का मामला दुर्ग के छावनी थाने में दर्ज है.

दुर्ग में किडनैपिंग का मामला निकला फर्जी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छावनी थाने में 11 सितंबर को भिलाई के कैंप-2 क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों सुभाष और विष्णु शाह के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.गया था. लेकिन एक दिन बाद 12 सितंबर की रात 9:30 बजे दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया कि यह अपहरण का मामला पूरी तरह फर्जी था और दोनों भाइयों को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यूपी पुलिस ने ठगी के आरोप में दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस का दावा है कि सुभाष और विष्णु शाह ने फर्जी नौकरी और वीजा के नाम पर दर्जनों लोगों से लगभग 80 लाख रुपये की ठगी की है. एक शख्स को इजरायल भेजने का झांसा देकर नकली वीजा और फ्लाइट टिकट थमाया गया. यह मामला एक बड़े ठगी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है.

शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे भिलाई के सुभाष चौक पर यूपी नंबर प्लेट की एक अर्टिका कार में चार लोगों ने दोनों भाइयों को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले जाने की घटना सामने आई थी. इसके बाद देर रात भाइयों के पिता ने दुर्ग जिले के छावनी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. हालांकि जांच में पता चला कि यूपी पुलिस ने दोनों भाइयों को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

Advertisement

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी पर सवाल उठ रहे हैं. जब यूपी पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया तो दुर्ग पुलिस को इसकी पहले सूचना क्यों नहीं दी गई?

ये भी पढ़े: बेलऊहीं जलप्रपात में मिला सड़ा-गला शव, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 5 दिन बाद रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

Advertisement

ये भी पढ़े: Sharadiya Navratri 2025: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? किस वाहन में आएंगी मां दुर्गा, जानिए सही तारीख और घटस्थापना शुभ मुहूर्त

Topics mentioned in this article