Kanker : मास्टरजी पर शराब का नशा हुआ हावी, नन्हे बच्चों के सामने ही लेट गए, VIDEO वायरल

Kanker Viral : गांव के लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई-लिखाई करने जाते हैं. वहां पर जाकर बच्चे क्या सीखेंगे ? यही नहीं, ग्रामीणों ने शिक्षक को जल्द हटाने और बच्चों की पढ़ाई सुचारू करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kanker : मास्टरजी पर शराब का नशा हुआ हावी, नन्हे बच्चों के सामने ही लेट गए, VIDEO वायरल

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक मास्टर ने हद कर दी. जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में स्कूल का एक टीचर शराब के नशे में इस कदर धुत हो गया कि वो मासूम बच्चों के सामने गिर पड़ा. इस टीचर के धुत होकर जमीन पर पड़े होने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो ग्राम पलाचुर की प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है. वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में नशे की हालत में सोया हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक ने छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों की तरफ से इकट्ठा किए गए धान को बेचकर शराब घटक गया. उनका कहना है कि यह शिक्षक रोजाना नशे में स्कूल आता है. इस वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.

मामले में क्या बोले शिक्षा अधिकारी ?

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक पटेल ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने वीडियो देखने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को जांच के आदेश दिए हैं. DEO ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पर सख्त कार्रवाई होगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एक शिक्षक की ऐसी हरकत से पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो रहा है.

Advertisement

• अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !

• हे भगवान ! ये MP के सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, देखिए- कैसे शराब पीकर स्कूल में गिरा पड़ा 

Advertisement

• MP: शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचता है शिक्षक, अब कर दिया ये कांड, होगा बड़ा एक्शन

• शराबी गुरुजी ! बच्चों के सामने ही खोली बोतल, फिर नशे में कर दिया पेशाब; छात्रों के पैर पर ही सो गए

Advertisement

गांव के लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई-लिखाई करने जाते हैं. वहां पर जाकर बच्चे क्या सीखेंगे ? यही नहीं, ग्रामीणों ने शिक्षक को जल्द हटाने और बच्चों की पढ़ाई सुचारू करने की मांग की है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Topics mentioned in this article