Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में फिर तड़तड़ाईं गोलियां, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की पहचान एसीएम फगनू माड़वी के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया, जिसका शव बरामद हुआ है. साथ ही हथियार मिले हैं. मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपये का भी इनाम घोषित था. पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 1 माओवादी का शव, .303 राइफल, 9MM पिस्टल सहित विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद हुई है. 

मरे हुए नक्सली की पहचान ACM फगनू माड़वी (35) के रूप में हुई है, जो बीजापुर जिले में गोरना का निवासी था.

गोलीबारी अब भी जारी

जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इन्द्रावती में आदवाड़ा-कोटमेटा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर डीआरजी ने सर्च शुक्रवार सुबह 6 बजे से ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. दोनों ओर से अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है.

अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद

बस्तर रेंज के आईजीपी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि वर्ष 2025 में सुरक्षाबलों की प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप बस्तर में माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन की पूरी संरचना बिखर चुकी है और हिंसा या दहशत फैलाने के उनके किसी भी प्रयास का अब कोई असर नहीं रह गया है. आईजीपी ने सभी सक्रिय माओवादियों से हिंसा का मार्ग त्यागकर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांकेर में कब्र से शव निकालने पर पथराव: ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल, चर्च में आगजनी; बड़े अफसरों का डेरा