Naxal Commander Arrested : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस बल ने एक आठ लाख रुपये के इनामी कमांडर को गिरफ्तार किया है. इस बीच भरमार, बीजीएल व अन्य हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई. दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे DRG और BSF की सयुंक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी. सूत्रों कि मानें तो पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना बनी हुई है.
अन्य नक्सली भागने में रहे कामयाब
इस दौरान जवानों बको अपुष्ट सूचना मिली कि इलाके में नक्सली मौजूद है. जवानों के आगे बढ़ने पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. तकरीबन 1 घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भागने लगे. इस दौरान जवानों की टीम ने एक नक्सली को पकड़ लिया. बाकी बचे अन्य नक्सली भागने में कामयाब रहे.
कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा
बताया जा रहा है कि पकड़े गए नक्सली का नाम मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी है. जो कि मिलिट्री कंपनी नंबर पांत के प्लाटून नंबर-02 का कमांडर हैं. मोतीराम और कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया नक्सली कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है. इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें- नाले में कैसे बदल गई स्वर्ण रेखा नदी ? बुरी हालत पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की लगाई फटकार
ये सब समान बरामद
घटना स्थल की बारीकी से सर्चिंग करने पर जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे काफी मात्रा में सामानों को जब्त किया, जिसमे 1नग भरमार, 1नग देसी एयरगन पिस्टल, देशी बीजीएल सेल 7 नग, देशी बीजीएल सेल खाली–2 नग, ड्रील मशीन 1 नग, डीजिटल मल्टीमीटर 1 नग, चार्जर पेड 1 नग, एयरगन 1 नग, नक्सली वर्दी काला कलर 1 पेंट, 2 नग शर्ट, जूसर 1 नग, बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर 5 नग, बैटरी- 3.6 वोल्ट- 1नग, बैटरी 3.7 वोल्ट 6 नग, बैटरी 1.2 वोल्ट 3 नग, कैमोप्लाईज पिट्ठू 1नग बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद, बस्तर IG और CRPF IG ने दी बड़ी जानकारी