Dog Bite in CG: डॉग्स बाइट देश की एक बड़ी समस्या बन गई है. आये दिन इससे जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग (Chhattisgarh Human Rights Commission) मीडिया की खबरों को स्वतः संज्ञान लेकर डॉग्स बाइट (Dogs Bite) का पूरे प्रदेश का डेटा तैयार किया. एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के दौरान जो आंकड़े आये, वह डरावने है... एनडीटीवी से बात करते हुए छ्त्तीसगढ़ एचआरसी चेयरमैन गिरधारी नायक ने बताया कि एक साल में 119928 डॉग बाइट के मामले सामने आये है, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हुई. गिरधारी नायक का कहना है कि नवंबर 2023 में मीडिया रिपोर्ट्स को संज्ञान लेकर हर जिले से डॉग बाइट की जानकारी मांगी गई थी.
रायपुर में सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मामले
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो, छत्तीसगढ़ में 2023 में 119928 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए. इसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 15953 लोगों को कुत्तों ने काटा... इसके बाद राजनांदगांव, बलौदा बाजार और रायगढ़ में डॉग बाइट से तीन व्यक्तियों की मौत भी हुई. रायपुर में औसत 44 लोग हर दिन कुत्तों के शिकार हुए. अगर बात करें इसके इलाज कि, तो एक रेबिज इंजेक्शन की कीमत 300 रुपये , 11,09,928 लोगों को 6 डोज की कीमत 21 करोड़ से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें :- MP में टपकती छत और गीले क्लास रूम... कैसे पढ़ाएं हम! शिक्षक ने खुद वीडियो बनाकर खोली सिस्टम की पोल
हर जिले का डॉग बाइट का आंकड़ा
सरकारी आंकड़ों की मानें तो, पिछले साल महासमुंद में 4208, बिलासपुर में 12301, राजनांदगांव में 6328, धमतरी में 3916, दंतेवाड़ा में 944, बालोद में 3121, कबीरधाम में 2050, रायगढ़ में 3643, कोरबा में 8431, कोरिया में 1625, कांकेर में 2996, जशपुर में 4898, बीजापुर में 422, सूरजपुर में 2613, सरगुजा में 3690, कोंडा गांव में 1678, नारायणपुर में 527, रायपुर में 15953, मुंगेली में 3234, जीपीएम में 1932, सुकमा में 442, बलरामपुर में 1767, गरियाबंद में 1698, सारंगढ़ में 1376, बलोदा बाजार में 5035, शक्ति में 2754, खैरागढ़ में 840, मनेद्रगढ़ में 1431, मोहला मानपुर में 909, जांजगीर में 6323, बस्तर में 1755 और दुर्गा में 11084 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें :- MP में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, इस जिले में ससुराल आए दामाद की दूषित पानी पीने से हुई मौत, इतने लोग बीमार