Diwali से पहले CM साय ने इन कर्मचारियों के बोनस का किया ऐलान, एप लॉन्च में कहा- PM सूर्य घर का उठाएं लाभ

Diwali 2024 Bonus: दिवाली के पहले बोनस का ऐलान करते हुए सीएम साय ने बिजली कंपनी के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के आह्वान के अनुसार हमने भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है. हमें राज्य की अधोसंरचना को मजबूत करते हुए एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है. आने वाले दिनों में राज्य के कृषि और उद्योग के क्षेत्रों में तेज प्रगति होगी. ऐसे में हमें और भी अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी. इस साथ ही उन्होंने सोलर एनर्जी के महत्व को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Diwali Bonus: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (Chhattisgarh State Power Company) के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने चयनित कनिष्ठ यंत्रियों (JE) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने विद्युत कर्मियों को 12 हजार रुपये तक बोनस (Bonus) व एक्सग्रेसिया दीपावली के पहले देने की घोषणा की. साथ ही ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर‘ जनजागरण अभियान की शुरूआत की. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया. सीएम विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जनजागरण सामग्रियों का विमोचन तथा लोकार्पण भी किया.

दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट

इस कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार रोशनी का त्यौहार है, रोशनी बांटने का त्यौहार है, और विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला ‘‘रोशनी बांटने वाला'' कौन हो सकता है? उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि दीपावली के समय आप लोगों का काम बहुत बढ़ जाता है, लेकिन आपने हर ऐसे अवसर पर बहुत सुंदर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. इस बार भी मुझे आपसे यही आशा है.

Advertisement
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य की विद्युत कंपनियों पर आने वाले समय में दायित्वों का और अधिक भार होगा, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 375 कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति से जाहिर है कि आगे भी बिजली कंपनियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी नहीं होने दी जाएगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रूफटॉप सोलर एक्प्लोरर एप का विमोचन किया.
Advertisement

सोलर ऊर्जा का करें ज्यादा इस्तेमाल : सीएम साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के घरों के आगे लगने वाली नाम-पट्टिकाओं का वितरण भी कर रहे हैं. यह केवल योजना का लाभ उठाने वालों की नाम-पट्टिका नहीं है. यह प्रदेश के बिजली उत्पादकों की नाम पट्टिका भी है. वे न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक पांच लाख घरों को रौशन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही सोलर पैनल सप्लाई, इंस्टालेशन और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा.

Advertisement
CM साय ने कहा कि सौर ऊर्जा के अधिकाधिक इस्तेमाल से परंपरागत तरीकों से हो रहे उत्पादन पर आने वाला दबाव भी घटेगा तथा हम ग्रीन एनर्जी को अपनाने की दिशा में सतत बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में एवं सार्वजनिक स्थलों में हम अधिकाधिक रूप से सौर ऊर्जा को अपनाएंगे. प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कृषि पंपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है.

पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ रोहित यादव ने कहा कि पॉवर कंपनी नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है. ऐसे में नई नियुक्ति से उपभोक्ता सेवा के कार्य को और बेहतर किया जा सकेगा. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पॉवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू की गई, वह काफी सराहनीय है.

यह भी पढ़ें : पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना मंजूर, 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनल लगवाने के लिए मिलेगी इतनी सब्सिडी

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: कृषि मंत्री ने कहा-किसान परेशान न हों, MP में मौजूद है पर्याप्त खाद स्टॉक, ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: मध्य प्रदेश में 'आनंद' से मनेगा खुशियों का त्योहार, हर घर दिवाली अभियान से होगी गरीबों की मदद

यह भी पढ़ें : PM-JANMAN: छत्तीसगढ़ में CM साय की पहल पर योजनाओं का लाभ दिलाने मेगा इवेंट व कैंपेन, PM मोदी भी जुडेंगे