Dhan Kharidi: बिलासपुर में अवैध धान भण्डारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापा, 8.18 लाख का धान जब्त

Bilaspur News: प्रशासन की संयुक्त टीम को तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में जांच के दौरान संजय किराना स्टोर पर 60 बोरीधान का अवैध भंडारण पाया गया. वहीं तहसील कोटा के सलका नवागांव में दो वाहनों से 300 बोरी धान का अवैध परिवहन हो रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने 264 क्विंटल धान जब्त किया है. इस धान की कीमत करीब 8.18 लाख रुपये आंकी गई है. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. वहीं कलेक्टर ने औचक जांच अभियान को लगातार जारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं.

बिलासपुर में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि प्रशासन की संयुक्त टीम को तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में जांच के दौरान संजय किराना स्टोर पर 60 बोरी (24 क्विंटल) धान का अवैध भंडारण पाया गया. इसे मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्रवाई की गई. वहीं तहसील कोटा के सलका नवागांव में दो वाहनों से 300 बोरी धान का अवैध परिवहन हो रहा था, जिसे जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया.

इतना धान जब्त

वहीं गुप्ता ट्रेडर्स के परिसर से 200 बोरी धान भी जब्त किया गया. इसके साथ ग्राम सीपत में मां प्रोविजन स्टोर्स से 60 बोरी (24 क्विंटल) धान का अवैध भंडारण पकड़ा गया. इसी व्यापारी से पहले भी 74 कट्टी धान जब्त हो चुका है. तखतपुर में व्यापारी रामू साहू के पास से 16 क्विंटल धान जब्त किया गया.

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया जारी है. व्यापारी और कोचियों द्वारा अवैध धान खपाने की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. शासन के निर्देशानुसार, जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

Topics mentioned in this article