Baloda Bazar में धान खरीद की रफ्तार तेज, अब तक 15 लाख क्विंटल धान खरीदी, कलेक्टर दीपक की सख्ती के बाद बिचौलियों में हड़कंप

Baloda Bazar Dhan Kharidi: राज्य में धान खरीदी का काम जारी है और बलौदा बाजार जिले में अब तक 1511578 क्विंटल धान की खरीदी पूरी हो चुकी है. समितियों में स्टॉक क्षमता भरने के बाद मिलरों द्वारा धान उठाव भी शुरू कर दिया गया है. अब तक 7,840 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी (Dhan Kharidi 2025) प्रारंभ होने के बाद बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में खरीदी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 15 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदा जा चुका है. समितियों में बफर लिमिट भरने के बाद धान उठाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि भंडारण क्षमता पर दबाव न पड़े और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

15,11,578 क्विंटल धान की खरीदी पूरी

राज्य में धान खरीदी का काम जारी है और बलौदा बाजार जिले में अब तक 15,11,578 क्विंटल धान की खरीदी पूरी हो चुकी है. समितियों में स्टॉक क्षमता भरने के बाद मिलरों द्वारा धान उठाव भी शुरू कर दिया गया है. अब तक 7,840 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है. धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने प्रशासन सख्त निगरानी कर रहा है.

2,664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त

जिला प्रशासन द्वारा गठित निगरानी समिति ने अब तक 70 प्रकरण दर्ज किए और कार्रवाई के दौरान 2,664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है. कड़ी कार्रवाई के बाद कोचियों और बिचौलियों में हड़कंप की स्थिति है. वहीं खरीदी प्रक्रिया में नियमों का पालन करते हुए 7,020 किसानों ने 102.587 हेक्टेयर रकबा समर्पित कर दिया है.

कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि खरीदी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और समितियों में किसी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए किसान जहां खुद से टोकन काट रहे हैं वहीं समितियों से समय पर उठाव हो इसके लिए डीओ जारी करने का कार्य निरंतर जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिछिया MLA नारायण सिंह पट्टा का एक्‍सीडेंट, गलत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने मारी गाड़ी को टक्कर

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Exam: माशिमं बोर्ड एग्जाम का पंजीयन पूरा, 10वीं के 323705 छात्रों ने तो 12वीं के 246889 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

Advertisement
Topics mentioned in this article