Dhan Kharidi: दंतेवाड़ा में धान खरीद की रफ्तार सुस्त, अब तक सिर्फ 155 क्विंटल हुई खरीदी, सहायक समिति प्रबंधक उमेश कुमार साहू निलंबित

Chhattisgarh Dhan Kharidi: दंतेवाड़ा में धान खरीदी की रफ्तार बेहद धीमी है इस सीजन में अब तक सिर्फ 155 क्विंटल धान की खरीदी हो पाई है. ये धान खरीदी केवल 5 केंद्रों पर हुई है...जबकि उपार्जन केंद्रों की संख्या 15 है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Dhan Kharidi 2025: दंतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. हालांकि दंतेवाड़ा में धान खरीदी की रफ्तार बेहद धीमी है. जिले के 15 उपार्जन केंद्रों में इस सीजन अब तक सिर्फ 155 क्विंटल धान की खरीदी हो पाई है, वो भी केवल 5 केंद्रों में... जिले में 13,678 किसान पंजीकृत हैं, लेकिन अधिकांश किसानों को धान में 17.5% तक नमी होने की वजह से टोकन नहीं मिल पा रहा.

दंतेवाड़ा में धान खरीदी की रफ्तार धीमी, कई केंद्रों पर अव्यवस्था

दरअसल, इस बार दंतेवाड़ा में बारिश देर तक जारी रही, जिससे कटाई भी देर से शुरू हुई और खेतों में नमी बनी हुई है. नतीजा—किसान केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, पर खरीदी नहीं हो रही. इसके अलावा गेट पास नियम ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. कई किसानों का कहना है कि केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं.खासकर बालूद उपार्जन केंद्र में अव्यवस्था साफ दिखाई दे रही है. किसान खरीदी व्यवस्था में सुधार और नमी जांच प्रक्रिया में राहत की मांग कर रहे हैं. 

धान खरीदी में लापरवाही, सहायक समिति प्रबंधक उमेश कुमार साहू निलंबित

इधर, बेमेतरा में धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले सहायक समिति प्रबंधक उमेश कुमार साहू को निलंबित (Assistant Committee Manager Umesh Kumar Sahu suspended) कर दिया गया है. यहां ऑनलाइन धान खरीदने के बजाय मैन्युअल खरीदी की गई थी... दरअसल, 120.40 क्विंटल धान विक्रय के लिए किसान को टोकन जारी किया गया था, लेकिन किसान के द्वारा केवल 40 क्विंटल धान लाया गया था, जिसे ऑनलाइन खरीदी के बजाय मैन्युअल खरीदी कर ली गई. यह कार्रवाई प्राधिकृत अधिकारी ने की है.

डिप्टी सीएम ने निलंबन आदेश जारी करने के दिए निर्देश

वहीं कवर्धा में किसानों की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी बड़ी कार्रवाई की है. इस एक्शन के बाद ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया है. पटवारी राजेश शर्मा पर किसानों ने कार्यों में टालमटोल करने का आरोप लगाए थे.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर किसानों की सुनी समस्या

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'किसानों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं'— सभी पटवारियों को सख्त हिदायत दी कि देर या टालमटोल करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं भैंसबोड़ में भी उपमुख्यमंत्री का जनसंवाद-जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मांगों का मौके पर समाधान किया... इसके अलावा नाली, अतिरिक्त कक्ष, सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं की. 

ये भी पढ़ें: Samuhik Vivah: इन 300 बेटियों के बसेंगे घर, बागेश्वर धाम में 15 फरवरी को सामूहिक विवाह, ऐसे करें 1 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी

ये भी पढ़ें: इस शख्स के दान से बनीं थी MP की पहली यूनिवर्सिटी, DU के थे पहले संस्थापक कुलपति, ब्रिटिश सरकार ने भी ‘सर' की उपाधि से किया था सम्मानित

Advertisement

Topics mentioned in this article