Chhattisgarh News: आगामी विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के दौरान अपराध नियंत्रण में रहे और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिस प्रशासन ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया. एसपी प्रशांंत ठाकुर (SP Prashant Thakur) के नेतृत्व में सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारी (TI) के साथ एसपी कार्यालय (SP Office) से होते हुए सिहावा चौक, रत्नाबंधा चौक, घड़ी चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसडीएम (SMD), एएसपी (ASP), टीआई समेत काफी संख्या में पुलिस बल (Police Force) मौजूद रहा.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई
आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2023) को देखते हुए धमतरी पुलिस अधीक्षक (Dhamtari SP) प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल शहर में फ्लैग मार्च निकाले. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, असामजिक तत्वों और गुंडे-बदमाशो में कानून का डर बनाने, नशे के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ये फ्लैग मार्च निकाला गया था.
सीसीटीवी कैमरे से होगी शहर की निगरानी
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि शहर में आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिये गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से निगरानी होगी.
ये भी पढ़े: पति ने अपने दोस्त का बेरहमी से किया कत्ल, बीवी के साथ अवैध संबधों से था नाराज
पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान अड्डेबाजी करने वाले, क्षेत्र के गुंडे बदमाशों, तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event : छत्तीसगढ़ में होंगे शाह-खड़गे, मध्यप्रदेश में CM करेंगे महाराणा प्रताप लोक का भूमिपूजन