धमतरी की सड़कों पर 'धूल का गुबार', लोगों में पैदा होने लगी है सांस से जुड़ी समस्या

शहर की सड़कों पर धूल का गुबार ही दिखाई दे रहा है, जिससे छोट-खुले वाहनों का इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इस धूल के कारण कई तरह के इंफेक्शन होने की संभावना भी रहती है. सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
धूल के कारण शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.
धमतरी:

धमतरी जिला अब जैसे धूल का अड्डा बनता जा रहा है. इस जिले की सड़कें तो पहले से खराब थी, लेकिन अब यहां की सड़कों पर धूल का अंबार दिखता है. पूरे शहर में बस धूल ही धूल नजर आ रही है. धमतरी में बड़े- बड़े वाहनों के कारण सड़क काफी खराब हो गई है.

अवैध खनन भी है जिम्मेदार 

इन वाहनों में रात को आने-जाने वाले अवैध खनन के वाहनों की संख्या काफी है. इन बड़े-बड़े वाहनों में काफी ज्यादा मात्रा में अवैध खनन से लाई गई रेत और मिट्टी होती है, जिससे सड़कों पर आए दिन नए गड्ढे हो रहे हैं. इन गड्ढों को भरने के लिए सरकार जो रेत या सीमेंट का इस्तेमाल कर रही है, उससे गड्ढों की सही से मरम्मत तो नहीं हो पा रही है, उल्टा यही रेत और सीमेंट निकल कर धमतरी में धूल की समस्या पैदा कर रही है.

धमतरी के लोग परेशान है सड़कों पर उड़ती धूल से, सड़क पर वाहन गुजरने के बाद यहां सिर्फ धूल ही धूल नजर आती है

सड़कों की हालत है चिंताजनक

एक तो धमतरी में सड़कों की हालत पहले से ही खस्ताहाल है ऊपर से इतनी बड़े-बड़े ओवरलोड वाहन जब इन सड़कों से गुजरते हैं तो सड़क केवल कहने को ही सड़क रह जाती है असल में तो सड़क धूल का गुबार बन जाती है. इस धूल भरी सड़कों से यूं तो सभी को ही परेशानी है लेकिन बड़े वाहनों के पीछे चलने वाले छोटे वाहनों के चालकों की हालत तो बहुत ही बदतर हो जाती है, घर पहुंचते-पहुंचते ये वाहन चालक धूल का गुब्बारा ही नजर आने लगते हैं

Advertisement

ये भी पढ़े : बिलासपुर : फर्जी सांसद प्रतिनिधि ने झांसा देकर युवती से से ठगे साढ़े 3 लाख

धूल से शहर के दुकानदार भी हैं परेशान

इस धूल से सड़क के आस-पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. उनके सामानों पर धूल जमने से उनका सामान ग्राहकों को पुराना नजर आता है. नए सामान को ग्राहक पुराना बताकर बिना खरीदे ही चले जाते हैं. दुकानदारों के साथ आम लोगों को भी जुकाम, इंफेक्शन होने की समस्या हो रही है. सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है.

Topics mentioned in this article