Dhamtari Murder: गौरा-गौरी का करने गए थे विसर्जन, दो नाबालिग पर चाकू से हमला, एक की मौके पर ही मौत

Chakubaazi in Dhamtari: गौरा-गौरी के विसर्जन में शामिल हुए दो नाबालिगों पर आधा दर्जन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल थे. घटना में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाकूबाजी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले से लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला जिले में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान घटित हुआ है. दो नाबालिग समेत चार लोगों ने दो नाबालिग पर चाकू से हमला (Chakubaazi) कर दिया, जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसे तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. इस घटना में एक 17 साल के युवराज नाग नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनके साथी नीरज नाग की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

सामने आई ये वजह

पूरी घटना शहर के पीडी नाला के पास की है. यहां दो नाबालिग गौरा-गौरी विसर्जन को देखने निकले थे. इस बीच, पुरानी रंजिश के कारण दो नाबालिग समेत चार लड़कों ने धारदार चाकू से दोनों पर जानलेवा हमला किया, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग घायल हो गया. शहर में  इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शराब और मुर्गा पार्टी के बाद खून ! भतीजा बोला- "चाचा ने अपनी जेब से कम पैसे मिलाए"

Advertisement

सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि इस घटना से आसपास के लोगों में आक्रोश का माहौल है. वहीं, पुलिस ने माहौल शांत होने तक पुलिस बल को तैनात किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Fake Document Fraud: फर्जी फाइनेंस पेपर बनाकर बाइक बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे लगाते थे लोगों को चूना