Mobile Blast: बिजली के कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट, युवक की हुई दर्दनाक मौत 

Chhattisgarh: धमतरी जिले में अचानक बिजली कड़कने से मोबाइल ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है.यहां बिजली कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जिले के भटगांव का है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. 

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बदला हुआ है. कई जगह बारिश हो रही है. शुक्रवार की शाम को धमतरी जिले में मौसम ने अचानक करवट ले लिया. भटगांव का रहने वाला रोहित सिन्हा दिनभर काम के बाद रात को घर लौट कर आया.अपने घर में बाथरूम में टाइल्स का काम देखने के लिए बाड़ी की ओर गया था.तभी अचानक बिजली कड़क कर गिर गई. इससे युवक रोहित सिन्हा  का मोबाइल ब्लास्ट हो गया.

ये भी पढ़ें 

बेहोश पड़ा हुआ था 

वहीं इस भयानक आवाज से घर वालों ने बाड़ी की ओर जाकर देखा तो वहां पर युवक जमीन पर पड़ा हुआ मिला. जिसे आसपास के लोगों की मदद से तत्काल रक्तदान के शिवा प्रधान को सूचना दी गई. युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में ले जाकर चेकअप करवाया गया. तो वहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

ये भी पढ़ें "बदमाश" शिक्षकों की सूची भेजें... BEO ने संकुल समन्वयकों को लिखा पत्र, मचा बवाल 

ये भी पढ़ें सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें: पहाड़ों के बीच मिला हथियारों का जखीरा, फैक्ट्री, 450 IED का जाल और बहुत कुछ

Advertisement
Topics mentioned in this article