Dhamtari Dhan Kharidi: धमतरी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन जिले में चार से पांच धान खरीदी केंद्रों पर 1 से 2 लोगों ने ही ऑनलाइन टोकन कटवाया. तो कई धान केंद्रों पर धान खरीदी का शुभारंभ करने के बाद कर्मचारी-अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे, जिससे खरीदी भी प्रभावित हुई थी.
धमतरी में धान की खरीदी शुरू
दरअसल, धान खरीदी 15 नवंबर से लेकर 31 जनवरी 2026 तक होनी है. हालांकि 15 नवंबर को धान की खरीदी शुरू जरूर की गई थी, लेकिन कई केंद्रों में कई समस्या बनी हुई थी, जिसके कारण कर्मचारी-अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे. वहीं आज यानी 17 नवंबर को सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक जिले के तमाम 100 उपार्जन केंद्र में खरीदी शुरू हो गई.
यह पहली बार होगा.. जब खरीदी प्रक्रिया की जिम्मेदारी कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निभाने वाले हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति के कर्मचारी, ऑपरेटर संघ के द्वारा लगातार अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं... ऐसे में जिले के कलेक्टर अबीनाश मिश्रा ने किसानों को कोई दिक्कत ना हो... इसके लिए जिले में अहम बैठक कर खरीदी प्रक्रिया की जिम्मेदारी कृषि और राजस्व के अधिकारियों को दे दी.
धमतरी में बनाए गए 100 उपार्जन केंद्र, इतने किसान बेचेंगे धान
धमतरी जिले में 100 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जिले में धान बेचने के लिए इस साल 1 लाख 22 हजार 800 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें से 5 हजार 367 नए किसान है. जो पहली बार धान समितियां में बेचेंगे. वहीं सभी किसानों से 100 खरीदी केंद्रों के माध्यम से 66 लाख क्विंटल धान खरीदने का जिले में लक्ष्य रखा गया है.
बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी धान की खरीदी
बता दें कि जिले में 99 केंद्रों पर धान की खरीदी बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी, जबकि रिसगांव में ऑफलाइन मोड में धान खरीदे जाएंगे. वहीं जिले में धान खरीदी के बीच एक्टिव ब्रोकर जो धान बेचने वाले किसानों के साथ गड़बड़ी करते हैं... उन पर भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रबंधक और नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
उड़न दस्ता दल गठित
अवैध भंडारण परिवहन को रोकने के लिए तहसील स्तर पर भी उड़न दस्ता दल गठित किया गया है. इसमें राजस्व, मंडी, खाद्य, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सीमावर्ती इलाके में भी चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, ताकि किसानों को किसी तरह का दिक्कत ना हो.
धान केंद्रों पर तैयारियां पूरी
धान केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. केंद्र में पर्याप्त बारदाने, त्रिपाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, टोकन के अनुसार किसानों के धान की खरीदी और तूहर हाथ ऐप के माध्यम से टोकन काटने के साथ किसानों के खाते में 6 से 7 दिन के बाद धान खरीदी का भुगतान सारे प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में SIR को लेकर जिला प्रशासन सख्त, सुपरवाइजर और बीएलओ सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप