BJP Mandal Adhyaksh Arrest: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के बेलरगांव के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना के बाद वह कई दिनों से फरार चल रहा था.
ये लगे हैं आरोप
धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के ग्राम बेलर गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी एक आदिवासी महिला के घर गए थे. पानी पीने के बहाने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की थी. इस घटना के बाद महिला ने लिखित शिकायत FIR बेलरगांव थाने में की थी. इसके बाद पुलिस महिला से छेड़खानी करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर दास की पता तलाश कर रही थी. वह फरार चल रहा था.
पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे मामले में आखिरकार फरार चल रहे बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले क जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.