जब DGP ने अचानक थानों में दी दस्तक, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ?    

CG News: छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने अचानक भिलाई के थानों में दस्तक दी. एकाएक डीजीपी के पहुंचते ही पुलिस स्टाफ में हड़कंप मच गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DG) अरुण देव गौतम आकस्मिक निरीक्षण पर भिलाई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ थाने का विस्तृत भ्रमण किया,बल्कि वहां तैनात पुलिस स्टाफ और अधिकारियों से भी बातचीत की. डीजीपी को अचानक थानों में पहुंचे देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. 

DGP ने मीडिया से कही ये बात 

मीडिया से बातचीत में डीजीपी अरुण देव गौतम ने साफ किया कि यह दौरा पूरी तरह से अचानक था. इसका मकसद था थाना स्तर की कार्यप्रणाली को करीब से समझना और बुनियादी पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना है. उन्होंने थाना प्रभारी और स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से बेहतर संवाद स्थापित करें और अपराध नियंत्रण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं.

बातचीत के दौरान डीजीपी ने उस दिल दहला देने वाले मामले का भी जिक्र किया.जिसमें 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

डीजीपी ने इस घटना को बेहद दुखद और समाज को झकझोर देने वाला बताया.उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें कभी भी घरों से बेदखल किए जा सकते हैं इस जगह रह रहे लोग, प्रशासन का नोटिस मिलते ही मचा हड़कंप

Advertisement

जताई गहरी चिंता

नशे के बढ़ते मामलों पर भी डीजीपी ने गहरी चिंता जताई.उन्होंने कहा कि युवाओं और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस लड़ाई में समाज की भागीदारी बेहद ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें Video: सड़क के किनारे अटखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ

Advertisement
Topics mentioned in this article