''दिल्ली शराब घोटाले का सरगना अब भी बाहर'': संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अनुराग ठाकुर का तंज

रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारा देकर सत्ता में आये थे वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाये गये हैं.

Advertisement
Read Time4 min
''दिल्ली शराब घोटाले का सरगना अब भी बाहर'':  संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अनुराग ठाकुर का तंज
रायपुर:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) में जेल में हैं, लेकिन कथित घोटाले का सरगना अब भी बाहर है और उसकी बारी भी आएगी.

रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारा देकर सत्ता में आये थे वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाये गये हैं.

बुधवार को इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केजरीवाल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘लोग अरविंद केजरीवाल जी पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे पर तनाव देखा जा सकता है. ये वो लोग हैं जो ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारा लगाकर आए थे और अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए.''

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब में वह सत्ता में आए और दो महीने के भीतर ही पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा. केजरीवाल जी के पास उस शराब घोटाले का कोई जवाब नहीं है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ा है. अब तक उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग जेल जा चुके हैं लेकिन सरगना अब भी बाहर है. जांच जारी है और सरगना की बारी भी आएगी.''

ठाकुर ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी ने जिनको ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा था वो पिछले एक साल से जेल में हैं. उन्हें प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दिया?''

उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे दो राज्य हैं जहां मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उनके पास से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ. उन्हें (मुख्यमंत्री को) इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन उन्होंने अब तक पद नहीं छोड़ा है. अब लोग उन्हें (आगामी विधानसभा चुनाव में) बाहर कर देंगे.''

बिहार सरकार की जाति जनगणना के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा है कि उनकी सरकार गरीबों, वंचितों और शोषितों के लिए है. सबसे बड़ा समुदाय गरीब है और हमें उन्हें गरीबी से बाहर लाना है. मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले वर्षों में 18.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश में गरीबों के कल्याण के लिए काफी काम हुए हैं.''

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: आज जबलपुर का दौरा करेंगे PM मोदी, 7 महीने में 9वीं बार आएंगे मध्य प्रदेश

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके अन्य सहयोगी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं, तो अब वे जाति की राजनीति कर रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: