Dantewada: किरंदुल में चट्टान धंसने के हादसे की वजह आई सामने, अफसरों की इस लापरवाही ने ले ली 4 जिंदगियां 

Workers died in NMDC Plant: दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल की खदान में रॉक ब्रेकर से पत्थर तोड़ने की वजह से रिटर्निंग वॉल के पास जबरदस्त भूमि कंपन होती है. मजदूरों ने कार्य में लगे कंपनी के इंजीनियर को कई बार यह बताया भी था. लेकिन कंपनी के इंजीनियर ने मजूदरों की बात को अनसुना कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rock caved in at NMDC plant in Kirandul: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में  बैलाडीला लौह अयस्क के खनन क्षेत्र स्क्रीनिंग प्लांट तीन में मंगलवार को हुए हादसे में एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बताया जा रहा है कि रिटर्निंग वॉल के पास रॉक ब्रेकर से चट्टान तोड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले की अफसर अभी जांच कर रहे हैं. इसके बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं. 

पेटी ठेकेदार से करवाया जा रहा था काम

बता दें कि मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में SP3 प्लांट में काम कर रहे मजदूरों पर चट्टान और मिट्टी धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी. NMDC ने इस रिटर्निंग वॉल को बनाने का काम L&T कम्पनी को दिया गया था. L&T कंपनी अपने काम को एसबी बाला कंस्ट्रक्शन पेटी ठेकेदार से करवा रही थी, जिस जगह SP3 प्लांट में रिटर्निंग वॉल पर मजदूर सेंट्रिंग बांधने का काम कर रहे थे, उसके पास से एक बड़ी रॉक ब्रेकर पोकलेन मशीन लगाकर पत्थर की चट्टान को लगातार तोड़ने का काम भी किया जा रहा था. जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में मजदूर लगातार बीते 3 महीने से स्क्रीनिंग प्लांट 3 में रिटर्निंग वॉल बनाने का काम कर रहे थे. 

Advertisement

अफसरों ने किया अनसुना 

रॉक ब्रेकर से पत्थर तोड़ने की वजह से रिटर्निंग वॉल के पास लगातार जबरदस्त भूमि कंपन होती है. मजदूरों ने कार्य में लगे कंपनी के इंजीनियर को कई बार यह बताया भी था. लेकिन कंपनी के इंजीनियर ने मजदूरों की बात को अनसुना कर दिया.  जानकारी यह भी मिली है कि जब मजदूर देर शाम अपना काम बंद कर देते थे तो एनएमडीसी द्वारा अपने ऑपरेटर से देर रात तक इस क्षेत्र की चट्टानों को तोड़ने का अवैध तरीके से काम किया जा रहा था, जबकि जिस रॉक ब्रेकर मशीन से पत्थरों को तोड़ा जा रहा था, वह कार्य और रिटर्निंग वॉल का कार्य दो अलग अलग काम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Dantewada: किरंदुल के NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, 4 मजदूरों की मौत, चूक किससे हुई ? जांच टीम करेगी खुलासा

Advertisement

मृत श्रमिकों के शव गृह ग्राम रवाना

इस घटना में मृतक श्रमिक बिट्टू बाला, निर्मल बाला, तुषार बाला का शव पश्चिम बंगाल और  मृतक श्रमिक संतोष कुमार दास का शव उनके गृह ग्राम बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना के बाद इस क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस दिल दहला देने वाली घटना पर दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए मृत मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही. बता दें कि एनएमडीसी (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा बैलाडीला क्षेत्र में वर्षो से खनन कार्य करवाया जाता है. जिसके लिए CISF के जवान भी इस क्षेत्र में तैनात हैं. इधर इस मामले में किरंदुल थाने में मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें Achanakmar Sanctuary : यहां स्तनधारी जीव और 200 से ज्यादा प्रजातियों के हैं पक्षी, केंवची से प्रवेश की सुविधा मिली तो बढ़ेंगे पर्यटक, देखें तस्वीरें

Topics mentioned in this article