दंतेवाड़ा और सुकमा में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर और ठिकानों में चल रही है जांच

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में एसीबी और EOW की टीम ने रेड मारी है. कांग्रेस नेता के घर में जांच चल रही है. जिनके ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है वे पूर्व आबकारी मंत्री के करीबी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB-EOW Raid Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर से EOW और ACB की कार्रवाई चल रही है. सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है. जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में टीम ने छापा मारा है. यहां जांच चल रही है. 

लखमा के करीबियों के घर में चल रही है कार्रवाई 

दरअसल भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले के मामले की जांच चल रही है. इसी मामले में आज शनिवार को दो जिलों के अलग-अलग ठिकानों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें जांच के लिए पहुंची हैं. सुकमा के जिला मुख्यालय में 4 ठिकानों पर छापा मारकर जांच चल रही है. जिनके ठिकानों पर छापा मारा गया है वो पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा के विधायक कवासी लखमा के करीबी बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

दंतेवाड़ा में भी चल रही है कार्रवाई 

सुकमा के अलावा दंतेवाड़ा में भी ये कार्रवाई चल रही है. यहां कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के घर सुबह से ACB की टीम पहुंची हुई है. तामो सुकमा विधायक कवासी लखमा के नजदीकी हैं. तामो के कुम्हाररास स्थित घर में टीम मौजूद हैं. यहां जांच चल रही है. जैसे ही इन दोनों जिलों में छापेमारी की खबर फैली पूरे जिलें में हड़कंप मच गया है. हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि इनके ठिकानों से टीम को क्या मिला ? 

Advertisement

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने MP सरकार को जारी किया नोटिस, मंत्री शाह के विवादित बयान का है मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें Mobile Blast: बिजली के कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट, युवक की हुई दर्दनाक मौत

Topics mentioned in this article