विज्ञापन

दंतेवाड़ा और सुकमा में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर और ठिकानों में चल रही है जांच

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में एसीबी और EOW की टीम ने रेड मारी है. कांग्रेस नेता के घर में जांच चल रही है. जिनके ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है वे पूर्व आबकारी मंत्री के करीबी हैं.

दंतेवाड़ा और सुकमा में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर और ठिकानों में चल रही है जांच

ACB-EOW Raid Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर से EOW और ACB की कार्रवाई चल रही है. सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है. जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में टीम ने छापा मारा है. यहां जांच चल रही है. 

लखमा के करीबियों के घर में चल रही है कार्रवाई 

दरअसल भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले के मामले की जांच चल रही है. इसी मामले में आज शनिवार को दो जिलों के अलग-अलग ठिकानों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें जांच के लिए पहुंची हैं. सुकमा के जिला मुख्यालय में 4 ठिकानों पर छापा मारकर जांच चल रही है. जिनके ठिकानों पर छापा मारा गया है वो पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा के विधायक कवासी लखमा के करीबी बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें 

दंतेवाड़ा में भी चल रही है कार्रवाई 

सुकमा के अलावा दंतेवाड़ा में भी ये कार्रवाई चल रही है. यहां कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के घर सुबह से ACB की टीम पहुंची हुई है. तामो सुकमा विधायक कवासी लखमा के नजदीकी हैं. तामो के कुम्हाररास स्थित घर में टीम मौजूद हैं. यहां जांच चल रही है. जैसे ही इन दोनों जिलों में छापेमारी की खबर फैली पूरे जिलें में हड़कंप मच गया है. हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि इनके ठिकानों से टीम को क्या मिला ? 

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने MP सरकार को जारी किया नोटिस, मंत्री शाह के विवादित बयान का है मामला

ये भी पढ़ें Mobile Blast: बिजली के कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट, युवक की हुई दर्दनाक मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close