Naxalite Encounter In Dantewada: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक महिला नक्सली को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया है. ये कार्रवाई सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के सीमा पर की गई है. मौके से बड़ी संख्या में नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं.
इन बड़े नक्सलियों की थी मौजूदगी
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन जिलों के बॉर्डर पर डोडी तुमनार, पीडिया, तामोडी के पास जंगल में दरभा डिवीजन के सचिव जगदीश और पश्चिम बस्तर डिवीज़न DVCM दिनेश, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला सहित अन्य नक्सलियों की मौजूदगी है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल
जवानों को देख फायरिंग
जवानों की टीम जब गुरुवार को किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल और इरालगुडेम के बीच पहुंची तो जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की टीम ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए. फ़ायरिंग रुकने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला नक्सली का शव, हथियार और नक्सल सामग्री सहित बरामद हुआ है. इसकी शिनाख्त की जा रही है. इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना पुलिस ने जताई है.
ये भी पढ़ें एर्राबोर नक्सल हमले के 18 साल... डाक्यूमेंट्री ERRABORE MASSACRE 2006 हुई रिलीज, सच्चाई देख कांप जाएगी रूह