Accused Dies in police custody: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में पुलिस कस्टडी में नक्सली हमले के एक आरोपी की मौत हो गई है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. अब इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी.
ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेडका के रहने वाले पोदिया माड़वी को पुलिस ने 27 जनवरी की शाम 5 बजे हिरासत में लिया था. इस पर आरोप है कि पिछले साल मई महीने में अरनपुर में हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था. इस घटना में 10 जवान शहीद हो गए थे. अरनपुर- समेली के बीच जवानों ने उसे पकड़ा था. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए लाया गया था. पुलिस इससे कुछ पूछताछ करती, इसके पहले इसकी तबियत बिगड़ने लगी, तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसने इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को दम तोड़ दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अफसरों को मिली, तो हड़कंप मच गया.
हिरासत में जब लिया था, तो बीमार था
SP गौरव राय ने बताया कि पोदिया को शनिवार की शाम को जब हिरासत में लिया था, तब वह बीमार था. उसकी तबीयत खराब होता देख तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे थे. इसी दरमियान रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गई. इस मामले में मर्ग कायम कर न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. ASP आर के बर्मन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पोदिया अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट की घटना में शामिल था. वह पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित था. मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत की असल वजह क्या है.