
Animal Cruelty: दंतेवाड़ा जिले में कुम्हाररास थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमपारा के जंगलों में एक बैल के अवैध कटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग जंगल में पालतू और कृषक पशुओं की चोरी-छिपे कटाई कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक बैल का शव मौजूद था, जिसे कुछ लोग काट रहे थे.
पुलिस को देख भागे आरोपी
जैसे ही पुलिस दल जंगल के उस हिस्से में पहुंचा, जहां बैल की कटाई की जा रही थी, वहां मौजूद आरोपी पुलिस को देखकर पहाड़ी की ओर भाग खड़े हुए. हालांकि, मौके पर मौजूद गवाहों और मुखबिर की मदद से दो फरार आरोपियों की पहचान की जा सकी है. इनमें एक सीताराम निवासी कुम्हाररास और दूसरा लखमू निवासी कुन्देली बताया गया है. शेष फरार आरोपियों की शिनाख्ती की प्रक्रिया जारी है.
पशु चिकित्सक से कराया गया पोस्टमार्टम
घटनास्थल पर बैल के शव की स्थिति का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम भी कराया. इससे पता लगाया जा सके कि बैल की मौत कैसे हुई और उसे किस प्रकार काटा गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने दिया सख्ती का आश्वासन
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि कृषक पशुओं के साथ इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कृषिक पशुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सघन निगरानी भी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Bijapur Encounter: गंगालूर इलाके में जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, हथियार के साथ शव बरामद
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Shaheed Smarak: शहादत का अपमान; सतना में असामाजिक ने तत्वों तोड़ा स्मारक, शहीद की पत्नी ने लगाई गुहार
यह भी पढ़ें : Good Touch and Bad Touch: हैवानियत का खुलासा; जागरूकता कार्यक्रम में बच्ची की शिकायत पर FIR दर्ज