DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को फेस्टिवल गिफ्ट; CM साय ने किया बड़ा ऐलान

DA Hike: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. दो प्रतिशत की वृद्धि होगी इससे अब केंद्र के बराबर कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DA Hike: महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा

DA Hike Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम ने केंद्र सरकार के बराबर डीए देने की घोषणा कर दी है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की आवश्यक मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदी जाएगी. यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज पर की जाएगी.

अब केंद्र सरकार के बराबर DA

छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है. सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी काम करते हैं. सीएम साय ने कहा कि हमारे राज्य के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. आगे दिवाली पर्व आ रहा है. हमने भी महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

कैबिनेट में ये निर्णय हुए

वहीं मंत्रिपरिषद ने कहा है कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित कर दिया जाए. मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT/IITS) उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है. इस फैसले का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है. रियायती दर पर भूमि उपलब्ध होने से निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसाहट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा. आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Drug Smuggling: ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, CBN की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

Topics mentioned in this article