Baloda Bazar: बलौदाबाजार पुलिस ने इन पर कस दी नकेल, अब रडार पर ये सब

 Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार को पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कस दी. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ ऐसे आरोपी अभी-भी पुलिस के रडार पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बलौदाबाजार पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार.

Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) जिले में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) पर पुलिस ने नकेल कसी है. इसके लिए पुलिस ने जिले में अभियान चलाया है. गुरुवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लगातार मिल रही शिकायतों पर भाटापारा शहर में पुलिस का धर पकड़ अभियान जारी है. जिसमें विभिन्न स्थानों में लोग नशा करते मिले.

आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक्शन जारी

बलौदाबाजार जिले की कानून व्यवस्था ठीक करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विभिन्न थाना के प्रभारियों का फेरबदल भी किया था. अब शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. इसमें शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, जुआ, सट्टा और अवैध रूप से शराब बेचने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कई लोग सार्वजनिक स्थानों में शराब पी रहे हैं.

अभियान के तहत 9 आरोपियों को पकड़ा 

पुलिस को सूचना मिली कि नशा करके कुछ लोग इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में यहां से आने-जाने वाले लोग असहज महसूस कर रहे हैं. इस शिकायत पर भाटापारा शहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों में नशा  करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 9 आरोपियों को पकड़ा गया. जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा: युवक को बचाने के लिए कुएं में कूदे 4 लोग, जहरीली गैस से 5 की हुई मौत

Advertisement

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले महावीर वार्ड के लालू उर्फ विकास (24) ,  गोपाल (21) ,  सोमेश्वर कुमार (22),  पवन कुमार (22), कोमल (24),  शशिकांत (43) ,  सोनसाय (50) , धर्मेंद्र (24) और प्रकाश 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Manendragarh: कांग्रेस शासन में बिना अनुमति लगाई गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, अब राशि भुगतान पर लगाई गई रोक

Advertisement