Crime: सावधान किसी की मदद लेना कहीं आपको भारी ना पड़ जाए, जानिए कैसे हेल्प के नाम पर लगाया लाखों का चूना

Chhattisgarh: घटना के आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. मामले मे एक बार फिर आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य तकनीकी जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों राजथल हरियाणा रवाना किया गया था. पुलिस टीम के प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई

Advertisement
Read Time: 3 mins
S

Chhattisgarh: आपको भी किसी की मदद लेनी भारी पड़ सकती है जी हां ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) से सामने आया है.  मदद के नाम पर एटीएम (ATM) बदलकर ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ने कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय ठग को हरियाणा (Haryana) के राजथल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए नगद और घटना मे प्रयुक्त मोबाइल और कार को बरामद किया है. आरोपी के गैंग के साथी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस गहनता से तलाश कर रही है.

अंबिकापुर के थाना मणिपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट

जिला महेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की रहने वाली एक महिला दुर्गावती ने 21 मई को अम्बिकापुर के थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मई को वह अपने पति के साथ बिलासपुर चौक के एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने के लिए गयी हुई थी. उसने एटीएम से 10 हजार रुपए की नगदी निकाली ही थी कि पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने ट्रांजेक्शन के बीच मे टोककर मोबाइल मे ओटीपी आने की बात बोलकर, मदद के नाम पर ध्यान भटका दिया और मौका पाकर उसके एटीएम को बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से पीड़ित के खाते से कुल 1 लाख 4 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत किया था.

Advertisement

सीसीटीवी की जांच में हुआ खुलासा

पुलिस की माने तो घटनास्थल पर निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. घटना के दौरान एक संदिग्ध बलेनो कार एचआर-86-बी-0528 का उपयोग आरोपियों द्वारा किया जाना पाया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम कों राजथल हरियाणा भेजा गया. पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो कार राजथल हरियाणा से जब्त कर ली गई.

Advertisement

आरोपी ने अपना नाम सुरेश बताया

वहीं मामले में घटना के आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. मामले मे एक बार फिर आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य तकनीकी जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को राजथल हरियाणा रवाना किया गया था. पुलिस टीम के प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना नाम सुरेश उर्फ़ कबिरा, हरियाणा का होना बताया. आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किए जाने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम बदलकर ठगी की घटना को करना स्वीकार किया गया है. पुलिस की माने तो आरोपी घूम - घूमकर ठगी की घटना कों अंजाम देते थे, इसी क्रम मे अम्बिकापुर आकर पीड़ित से ठगी की घटना की गई थी. आरोपी काफी पेशेवर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंNaxal Encounter: आमझर के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली हुआ ढेर, बरामद किए गए इतने हथियार 

ये भी पढ़ें Road Accident: सड़कों पर आवारा पशुओं का जमघट बना जानलेवा, गायों से टकराया बाइक सवार, बुझ गया घर का एकलौता चिराग

Topics mentioned in this article