Benefits Of Makhana Cultivation : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की थी. इसके बाद से मखाना किसानों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रही है. बता दें, मखाना की खेती को समझने के लिए शिवराज बीते सप्ताह बिहार भी गए थे. वहीं, धमतरी जिले के किसान जल्द ही व्यावसायिक स्तर पर मखाने की खेती करेंगे. किसानों की आय बढ़ाने और तकनीक का उपयोग कर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से मखाने की खेती के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को दिए है.
कलेक्टर ने इसके लिए रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों, मखाने की खेती कर रहे प्रगतिशील किसानों सहित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, नाबार्ड और नैफेड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र चंद्राकर और राखी व दरगहन गांवों में मखाने की खेती कर रहे प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे.
'किसानों को तैयार करने पर जोर दिया'
कृषि वैज्ञानिक डॉ. चंद्राकर ने कहा- धमतरी जिले में मखाना उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर इसकी खेती के लिए किसानों को तैयार करने पर जोर दिया. कलेक्टर ने बैठक में चंद्राकर से मखाने की खेती की पूरी जानकारी ली. कलेक्टर मिश्रा ने मखाने की खेती के लिए किसानों का चयन करने की जिम्मेदारी कृषि, उद्यानिकी, पंचायत-ग्रामीण विकास और मछली पालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को दी.
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मखाने की खेती के लिए किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. मखाने के बीज से लेकर फसल की देखरेख और अच्छे उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा. किसानों को इस बारे में पूरी जानकारी देने के लिए मखाने के खेतों का भी भ्रमण कराया जाएगा.
नाबार्ड के अधिकारियों से की गई चर्चा
कलेक्टर ने मखाने की खेती के लिए किसानों को कृषि और उद्यानिकी विभाग से शासकीय अनुदान और सहायता भी उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने मखाने के प्रोसेसिंग के लिए स्थानीय स्तर पर यूनिट लगाने के लिए उद्योग विभाग और नाबार्ड के अधिकारियों से भी बात की. कलेक्टर ने महकमे की खेती से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार कर कार्य योजना बनाने और किसानों का चयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
धान के बदले मखाना से मिल सकता है दोगुना फायदा
बैठक में कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि धान के बदले मखाना की खेती से किसान दो गुना फायदा ले सकते है. उन्होंने बताया कि एक एकड़ धान की खेती से किसानों को जहां औसतन 75 हज़ार रुपए का फायदा मिलता है. वहीं, एक एकड़ में मखाना की खेती से औसतन डेढ़ लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है. डॉ चंद्राकर ने बताया कि मखाने की फसल छह माह की अवधि की होती है. यह फसल एक फीट से लेकर डेढ़ फीट तक के पानी से भरे खेत में ली जाती है. एक एकड़ रकबे में लगभग चार हज़ार पौधों का रोपण किया जाता है, जिससे औसतन दस क्विंटल उपज मिलती है.
डॉ चंद्राकर ने यह भी बताया कि छतीसगढ़ में उगने वाला मखाना साइज में बड़ा और स्वाद में अन्य राज्यों के मखाने से बेहतर है. इसे बीज के रूप में बेचने पर डेढ़ से दो लाख रुपये प्रति एकड़ और प्रोसेसिंग कर बेचने पर प्रति एकड़ तीन लाख रुपए तक का फायदा लिया जा सकता है. डॉ चंद्राकर में धमतरी जिले के किसानों को मखाने की खेती के लिए हर संभव सहायता निःशुल्क देने का भी आश्वासन जिला प्रशासन को दिया.
ये भी पढ़ें- जंगलों में लगी आग को रोकने के लिए ऐसे किया जागरूक, 'घटना में 45 फीसदी कमी आई'