Awara Pashu on Road: छत्तीसगढ़ (Chhtigarh) में आवारा पशुओं (Awara Pashu) से लोग परेशान हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस (Congress) नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
पूर्व सीएम ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश के लोग छुट्टे जानवर से परेशान हैं. खेतों में रोपाई हो चुकी है और किसान अपनी फसल बचाने के लिए परेशान हैं. वे छुट्टे जानवरों को पकड़कर दूसरे गांव में छोड़ने जाते हैं. अधिकांश गांवों की यही स्थिति है.
उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय समस्या है. वर्तमान सरकार ने गौठान बंद कर दिया. अब एक तरफ किसान फसल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, दूसरी तरफ आवारा पशुओं के कारण राजमार्गों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. उच्च न्यायालय ने भी इसका संज्ञान लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने विष्णु देव साय से गौठान को लेकर बात की थी. अगर सरकार इसमें कुछ बदलाव करना चाहती है तो करे, कुछ नया जोड़ना चाहती है तो जोड़े, लेकिन इस योजना को जांच के नाम पर एक झटके में बंद न करे.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बनेगा तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला के जंगलों में बेखौफ घूमेंगे बाघ
उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण किसानों के लिए फसलों को बचाना मुश्किल हो गया है. पशुओं की तस्करी हो रही है. पहले पशु तस्करी की बातें नहीं सुनाई देती थीं, लेकिन आज इसके पीछे गोठानों का बंद होना मुख्य कारण है. उन्होंने बताया यह पूरे प्रदेश की समस्या है, लेकिन अभी पाटन विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का फैसला किया है. आगे राज्य स्तर पर पदाधिकारियों से बात करके इसके स्वरूप को बढ़ाया जा सकता है.