Chhattisgarh: NIT चौपाटी को हटाने निगम का अमला पहुंचा, बुलडोजर के सामने कांग्रेस नेता कर रहे विरोध 

NIT Chowpatty: व्यापारियों के इस विरोध को कांग्रेस ने भी खुला समर्थन दिया है. एक दिन पहले 21 नवंबर को जब नगर निगम की टीम चौपाटी पहुंची और दुकानदारों को शिफ्टिंग की सूचना दी, तो व्यापारियों ने मौके पर ही आपत्ति जताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur NIT Chowpatty: शनिवार, 22 नवंबर को राजधानी रायपुर के एनआईटी चौपाटी को हटाने के लिए निगम का अमला अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची. लेकिन इसे हटाने से पहले ही विवाद बढ़ गया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. ये चौपाटी कांग्रेस सरकार में बनी थी.

व्यापारी बोले- 'उनका कारोबार ठप हो जाएगा'

दरअसल, चौपाटी हटाने के विरोध में  व्यापारी, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत अन्य नेता धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि दुकानों को हटाने से उनका कारोबार ठप हो जाएगा. जब NIT चौपाटी को हटाने निगम का अमला मौके पर पहुंचा, तो कांग्रेस नेता बुलडोजर के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुड़त चौपाटी हटाने के पक्ष में हैं.

राजेश मूणत ने चौपाटी लगाने का किया था विरोध

कांग्रेस सरकार में रायपुर में करोड़ों रुपये खर्च करके चौपाटी का विकास किया गया था, जिसका विरोध राजेश मूणत ने किया था. हालांकि 2023 में भाजपा सरकार आने के बाद चौपाटी को हटाने का काम तेजी से शुरू हुआ. बता दें कि वहां ठेले लगाए हुए दुकानदारों को 7 दिन में जगह खाली करने का नोटिस दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: Train Canceled: 46 दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेन, इन ट्रेनों के भी बदल गए रूट, यात्रा पर निकलने से पहले यात्रीगण चेक करें लिस्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article