रायपुर में दुष्कर्म के आरोपी की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, कांग्रेस बोली- इससे अपराध कम नहीं होगा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग पर 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. प्रशासन ने आरोपी की अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर से ढहा दिया. इस कार्रवाई पर सियासत हो रही है, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है. 9 साल की मासूम से 5 दिनों तक रेप करने के आरोपी 15 निवासी बुजुर्ग (67) की अवैध तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी को बुलडोजर से ढहा दिया. रायपुर नगर निगम प्रशासन ने बुधवार सुबह यह कार्रवाई की. एक सप्ताह पहले नगर निगम मेयर मीनल चौबे की मौजूदगी में नगर निगम प्रबंधन ने आरोपी की प्रॉपर्टी पर नोटिस चस्पा किया था.

नगर पालिका निगम की कार्रवाई पर सियासत भी खूब हो रही है. रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह पीड़िता की बचपन के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसे तो वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश नगर निगम द्वारा की गई है. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. 

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान भी सामने आया है. दीपक बैज का कहना है कि किसी भी अपराधी के घर पर बुलडोज़र चलाने से अपराध रुकेगा क्या? सरकार लूट, हत्या , डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं घर तोड़ने से अपराध नहीं रुक सकता है.

दीपक बैज के इस बयान पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का भी बयान सामने आया है. विधायक मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को इस कार्रवाई का स्वागत करना चाहिये, लेकिन वे सवाल खड़े कर रहे हैं, मुझे लगता है ये घटना उन्होंने कराई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेत माफिया खोद रहे मौत के गड्ढे! भिंड में एक बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत