भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का सदन से सड़क तक संग्राम, पर पार्टी में ही घमासान!

Chainaya Baghel Arrested: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की, लेकिन रायपुर में प्रदर्शन के दौरान मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे आपस में भिड़ गए. कुछ नेता प्रदर्शन में शामिल ही नहीं हुए. दरअसल, कांग्रेस के अंदर ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि जब वर्तमान विधायक कवासी लखमा और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई, तो कांग्रेस ने कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

ED Arrested Chaitanya Baghel in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. हालांकि, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस के अंदरखाने भी घमासान मचा हुआ है. पार्टी के ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिसका कांग्रेस के लिए कोई योगदान नहीं, तो उनके लिए इतना हंगामा क्यों बरपा है, जबकि आदिवासी नेता कवासी लखमा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर तो इतना विरोध नहीं हुआ था.

शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी क्या हुई, पूरी कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की, लेकिन रायपुर में प्रदर्शन के दौरान मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे आपस में भिड़ गए. कुछ नेता प्रदर्शन में शामिल ही नहीं हुए. दरअसल, कांग्रेस के अंदर ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि जब वर्तमान विधायक कवासी लखमा और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई, तो कांग्रेस ने कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया.

Advertisement

भाजपा ने भी साधा निशाना

ऐसे में बीजेपी ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस एक नेता की पार्टी है. बाकी की इस पार्टी में कोई हैसियत नहीं है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने किस जनकल्याण के विषय को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की. ED ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की. ED के पास भ्रष्टाचार के प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति के लिए प्रदर्शन कर रही, जिसका कांग्रेस के लिए कोई योगदान ही नहीं है. वह व्यक्ति कांग्रेस के किसी भी दायित्व में नहीं है. वह सिर्फ बड़े नेता का पुत्र है, इसलिए कांग्रेस के नेता सब साथ में नहीं थे. इसीलिए रायपुर से लेकर बिलासपुर कर विवाद होता रहा. इस विवाद सब ने देखा है. कवासी लखमा जब ऐसे ही प्रकरण में जेल गए, तो किसी को कोई मतलब नहीं था. जब देवेंद्र यादव जेल गए तो किसी को कोई मतलब नहीं था. कांग्रेस चरित्र से ही एक परिवार से चाटुकारिता करती आई है.

Advertisement

कांग्रेस ने प्रदर्शन का किया बचाव

वहीं, कांग्रेस का दावा है कि उनकी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है. कांग्रेस ईडी के अन्याय के विरोध में अपने नेता के साथ खड़ी है. विरोध प्रदर्शन का बचाव करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विजय बजाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ी है. आज की बात नहीं है. कांग्रेस आजादी के पहले से ही अन्याय के खिलाफ लड़ती आई है. अंग्रेजों को भी कांग्रेस पार्टी ने हराया, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ED ने फंसाने की कोशिश की, पर कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रही. कवासी लखमा या देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई, तो कांग्रेस उनके भी साथ थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Congress Protest: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे कांग्रेसी

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन पर कांग्रेस में उठ रहे सवाल का जवाब कांग्रेस के नेताओं को देना होगा. तभी कांग्रेस बीजेपी से आने वाले चुनाव में लड़ पाएगी. वरना पार्टी को एकजुट करने के लिए हो रहे प्रदर्शन से पार्टी अंतर्कलह का शिकार हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें- ED को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, तो बोले बघेल-  ये बस विपक्षी नेता व पार्टी की छवि खराब करते हैं

Topics mentioned in this article