छत्तीसगढ़ में भी 'वोट चोर- गद्दी छोड़' अभियान चलाएगी कांग्रेस, 90 विधानसभा क्षेत्र में वोटों के परीक्षण के दिए निर्देश 

Vote Chor Gaddi Chhod Campaign: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस पत्र में पांच बिंदुओं पर वोटर लिस्ट का परीक्षण करने के निर्देश अपने कार्यकर्ता और नेताओं को दिए गए हैं. इसमें डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी और अमान्य पते, आदि बिंदु शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vote Chor Gaddi Chhod campaign in Chhattisgarh: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को छत्तीसगढ़ में भी विस्तार दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर अभियान के तहत वोटों के परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के परीक्षण करने के लिए कार्यकर्ता और नेताओं को कहा गया है.

इन पांच बिंदुओं पर वोटर लिस्ट का परीक्षण

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस पत्र में पांच बिंदुओं पर वोटर लिस्ट का परीक्षण करने के निर्देश अपने कार्यकर्ता और नेताओं को दिए गए हैं. इसमें डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी और अमान्य पते, एक पते पर थोक में मतदाता, अमान्य तस्वीरें, फार्म 6 का दुरुपयोग बिंदु शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में 'वोट चोर- गद्दी छोड़' अभियान 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेता  राहुल गांधी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के मामले को उठाया है. उसी को आधार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी राज्य में इस गड़बड़ी की आशंका पर अपने सभी जिला के नेता व कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार वोटर लिस्ट का परीक्षण करने कहा है. परीक्षण में मिली गड़बड़ियों को उजागर करने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस कदम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि यह कांग्रेस की मति भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करता है. वोट चोरी का आरोप लगाना लोकतंत्र, संविधान और जनता के निर्णय का अपमान है. कांग्रेस के शासनकाल में बूथ कैप्चरिंग और वोट चोरी की घटनाएं होती थी. कांग्रेस अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Wild Elephants: हाथी की मौत को लेकर हाई कोर्ट सख्त, MP सरकार को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में खराब मौसम का असर: दिल्ली से रायपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article