Protest Against Kedar Kashyap: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वन मंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) पर जगदलपुर (Jagdalpur) में सर्किट हाउस में कर्मचारी से मारपीट और गाली गलौज के आरोप के मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress) आक्रामक हो गई है. चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने रविवार को नगर निगम मुख्यालय के सामने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की.
जनभावनाओं का बताया अपमान
मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप का यह अमर्यादित व्यवहार न केवल एक कर्मचारी का अपमान है, बल्कि लोकतंत्र और जन भावनाओं का भी अपमान है. ऐसे मंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
मंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की उठी मांग
वहीं, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है. कर्मचारी वर्ग के साथ इस तरह का व्यवहार घोर निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मंत्री तुरंत इस्तीफा दें, अन्यथा प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या, शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कोई कार्रवाई
सीएम साय ने किया मंत्री कश्यप का बचाव
हालांकि, मुख्यमंत्री ने मंत्री केदार कश्यप का बचाव किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मेरी केदार कश्यप से बात हुई है. ऐसा कोई मामला नहीं है, जैसा कांग्रेस दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में लगातार हार के बाद कांग्रेस अब इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- कोर्ट परिसर से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, 6 फीट की ऊंची दीवार फांदी और हो गया छूमंतर