Mahakumbh Vishnudev Sai News:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने गुरुवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान CM साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थीं. सभी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ प्रदेश में खुशहाली की कामना की. अच्छी बात ये है कि साय सरकार के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी कुंभ स्नान करने पहुंचे हैं. कुल मिलाकर CM साय के साथ 170 से अधिक विधायक, सांसद और दूसरे VVIP लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. दूसरी तरफ सरकार के इस स्नान कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर मन मलीन है तो वहां जाकर कुछ भी नहीं होगा. पूरी सरकार के महाकुंभ जाने का उद्देश्य अपने आप को प्रचारित करना भर ही है.
मां गंगा से सबकी खुशहाली मांगी: विष्णु देव साय
इससे पहले मुख्यमंत्री साय और उनकी टीम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट,रायपुर से सुबह-सुबह प्रयागराज रवाना हुई. इस दौरान सीएम साय के साथ फ्लाइट में प्रदेश के राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं. प्रयागराज एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी लोग बस से अरेल घाट पहुंचे. इस घाट से मोटर बोट के जरिए वे सभी त्रिवेणी संगम के लिए पहुंचे. स्नान से पहले CM साय ने कहा- हम सभी कुंभ स्नान करके पुण्य के भागी बनने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हमें आमंत्रण भी मिला था. हम उनका भी धन्यवाद करना चाहते हैं. हमने छत्तीसगढ़ की तरफ से यहां एक पवेलियन भी लगाया है. हमने मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की है.
जिनकी तकदीर में है वहीं कुंभ में स्नान करते हैं: रमन सिंह
दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर में ही कहा कि जिनके भाग्य में है वही कुंभ जा रहे हैं. मैंने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को भी पत्र लिखकर सभी विपक्षी विधायकों के साथ कुंभ चलने का आग्रह किया था. अब जिनकी तकदीर में नहीं है वो कुंभ में स्नान नहीं कर पाएंगे.
कुंभ में स्नान से पाप नहीं धुलते: भूपेश बघेल
उधर रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूरी सरकार के कुंभ स्नान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्नान करने से पहले अपना मन साफ करना चाहिए क्योंकि जिसका मन मलीन है उसे स्नान से कोई लाभ नहीं मिलता. मन यदि गंदा है तो स्नान से पाप नहीं धुलेंगे. भूपेश बघेल ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बार-बार कुंभ में कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं और वहां का दौरा कर रहे हैं. जिससे व्यवस्था बिगड़ रही है. सरकार का काम तो व्यवस्था बनाना है.
ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: अब तक मन का मैल नहीं धुला! साय सरकार के कुंभ स्नान पर ये क्या बोल गए पूर्व CM भूपेश बघेल