सीएम साय ने किया रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की समृद्धि और सुख-शांति के लिए की कामना

Vishnu Dev Sai Rudrabhishek: रायपुर की भव्य कांवड़ यात्रा में सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए. इसके साथ ही, उन्होंने सावन के पावन अवसर पर उन्होंने भगवान शिव का रूद्राभिषेक भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विष्णु देव साय ने किया रूद्राभिषेक

CM Vishnu Dev Sai: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र अवसर पर राजधानी रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी क्षेत्र में आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना भी की. सीएम साय ने कहा कि आज मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक हजारों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का काम करता है और हमारे लोक-विश्वास की गहराई को प्रकट करता है. सावन महीने में कांवड़ यात्रा शिवभक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें श्रद्धालु कई-कई किमी पदयात्रा कर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं.

सीएम साय के साथ अन्य लोगों ने भी उठाई कांवड़

हटकेश्वरनाथ महादेव का महत्व बहुत गहरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर के महादेव घाट स्थित भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत गहरा है. यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक हेतु एकत्र होते हैं. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है. कांवड़ यात्रा जैसी आयोजन न केवल परंपरा को सहेजते हैं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MD Drugs Case: पकड़े गए आरोपियों के पास से हुआ बड़ा खुलासा, मिले 12 से अधिक Arms License

Advertisement

मौजूद रहे कई मंत्री

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और रायपुर महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एक रील ने 42 साल बाद एक बाप-बेटे को मिलवा दिया, इस वजह से डेढ़ साल के बेटे को छोड़ दिया था अकेला