'संस्कृत हमारी विरासत का आधार', विराट संस्कृत विद्वत् सम्मेलन में सीएम साय हुए शामिल

Raipur News: रायपुर में आयोजित खास विराट संस्कृत विद्वत् सम्मेलन में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए. यहां उन्होंने संस्कृत भाषा और इसकी भारत की विरासत और संस्कृति के साथ तालमेल के बारे में विस्तार से चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम साय ने संस्कृत भाषा के कार्यक्रम में लोगों को किया संबोधित

Sanskrit Sammelan Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) रविवार को राजधानी रायपुर (Raipur) के संजय नगर स्थित सरयूपारीण ब्राह्मण सभा भवन में आयोजित विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की आत्मा संस्कृत में निहित है, जो हमें विश्व पटल पर एक विशिष्ट पहचान प्रदान करती है. संस्कृत भाषा व्याकरण, दर्शन और विज्ञान की नींव है, जो तार्किक चिंतन को बढ़ावा देती है.

सीएम साय संस्कृत भाषा के कार्यक्रम में हुए शामिल

हमारी विरासत का आधार है संस्कृत - सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संस्कृत शिक्षा आधुनिक युग में भी प्रासंगिक और उपयोगी है. संस्कृत भाषा और साहित्य हमारी विरासत का आधार हैं, जिन्हें हमें संरक्षित और संवर्धित करना चाहिए. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देववाणी संस्कृत पर चर्चा के साथ यह सम्मेलन भारतीय संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने का एक महान प्रयास है.

ये भी पढ़ें :- बहुती जलप्रपात पहुंचे सीएम मोहन यादव, पर्यटन विकास को मिली नई दिशा, मऊगंज को 240 करोड़ से अधिक की सौगात

प्रचार पत्रक का किया विमोचन

कार्यक्रम में सीएम साय ने सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, छत्तीसगढ़ के प्रचार पत्रक का विमोचन भी किया. विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन का आयोजन संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ एवं सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती के प्रांताध्यक्ष डॉ. दादू भाई त्रिपाठी ने कहा कि इतिहास में ऐसे अनेक प्रमाण मिलते हैं, जिनसे सिद्ध होता है कि एक समय संस्कृत जनभाषा के रूप में प्रचलित थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देवतालाब शिव मंदिर पहुंचे मोहन यादव, CM ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया रुद्राभिषेक

Topics mentioned in this article