रायपुर में ऐतिहासिक पल: 233 तकनीशियनों को मिली सरकारी नौकरी; CM साय ने कहा- प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभागार में 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर उन्होंने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए बताया कि पिछले 20 महीनों में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं. उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस प्रक्रिया की सराहना की और नव नियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Government Jobs: राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत चयनित 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 महीनों में प्रदेश में विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं.

प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और आदिम जाति विकास विभाग सहित कई अन्य विभागों में नियुक्तियां दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

ऐतिहासिक अवसर और विकास की दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र एक साथ प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने नव नियुक्त तकनीशियनों को बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का आह्वान किया. यह कदम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें- 1 लाख की रिश्वत! लोकायुक्त ने स्वास्थ्य अधीक्षक को किया गिरफ्तार; अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगे थे रुपये

Advertisement

नई औद्योगिक नीति और निवेश

मुख्यमंत्री ने राज्य में नई औद्योगिक नीति का जिक्र करते हुए बताया कि इस नीति के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं. अब तक लगभग ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और इनमें से कई के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों की स्थापना शुरू हो गई है. ये उद्योग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की जनता को व्यापक लाभ देंगे.

उच्च शिक्षा विभाग की सराहना

उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पिछले 20 महीनों में प्रदेश में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने नवचयनित तकनीशियनों को बधाई दी और कहा कि ये तकनीशियन अपने महाविद्यालयों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान देंगे.

Advertisement