Korba Development Project Inaguration: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज कोरबा जिले में 625.28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक साथ कुल 284 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान 607.85 करोड़ रुपए की लागत से 250 कार्यों का भूमि पूजन और 17.43 करोड़ रुपये की लागत से 34 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 400 से अधिक लाभार्थियों को 2.69 करोड़ रुपए की सामग्री और चेक वितरित करेंगे.
MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन
सलिहा नाला पर 4.85 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण का लोकार्पण
सीएम विष्णु देव साय आज कोरबा जिले में लोकार्पण के लिए तैयार 34 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें सलिहा नाला पर 4.85 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण और सपलवा में 62.83 लाख रुपए की लागत से तैयार हाईस्कूल भवन का निर्माण शामिल है.
कोरबा में 88 नगरीय,112 ग्रामीण प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे सीएम
सीएम साय कोरबा में 176.80 करोड़ रुपए की लागत से 88 नगरीय परियोजनाएं और 145.70 करोड़ रुपए की लागत से 112 ग्रामीण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री आज भूमि पूजन करेंगे. इनमें स्कूल भवन, सड़कों का निर्माण, उच्च शिक्षा भवन और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास शामिल है.
इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल
400 से अधिक हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरित करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री साय कोरबा में 284 के विकास परियोजनओं को लोकार्पण के अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ट्रैक्टर, महाजाल, डेयरी उपकरण और तसर कोसा कृमि पालन सामग्री वितरित करेंगे. सीएम महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम में शामिल होंगे और 102 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे.
6 डेयरी पालन इकाइयां और 3 ट्रैक्टर वितरित करेंगे CG सीएम
सीएम साय राष्ट्रीय पशुधन विकास के तहत हितग्राहियों को 6 डेयरी पालन इकाइयां और 3 ट्रैक्टर वितरित करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक निवेश कोष और चक्रीय निधि के तहत 330 सामुदायिक समूह लाभान्वित होंगे.