जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं... विदेश रवानगी से पहले CM ने कही ये बात 

CM Vishnu Deo Sai Japan Tour: विदेश दोरे पर रवाना होने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. सीएम ने कहा कि आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Sai Japan And Dakshin Korea Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना हो चुके हैं. रायपुर से रवाना होने से पहले एक बयान जारी किया है. सीएम साय ने कहा कि आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं. 

ये मंत्री भी पहुंचे एयरपोर्ट

आज सुबह 9 बजे वे रायपुर से रवाना हो चुके हैं. पहली बार विदेश प्रवास पर जा रहे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शुभकामनाएं देने के लिए  कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव , गुरु खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा  भी पहुंचे. इन सभी का सीएम ने आभार जताया. 

सीएम ने कहा कि आज जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं, ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होकर निवेशकों व उद्यमियों से छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति पर चर्चा करूंगा. 

नए अवसरों के द्वार खुलेंगे

छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास व निवेश का केंद्र बन रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CM विष्णु देव साय का पहला विदेश दौरा, आज रायपुर से दिल्ली के लिए होंगे रवाना, जानें पूरा प्लान

ये भी पढे़ं रेल यात्रियों को बड़ी सौगात: दीपावली और छठ पर चलेंगी 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, बिहार से चार और अमृत भारत

Advertisement
Topics mentioned in this article